लॉकडाउन में होगी सख्ती
रांची के कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब लॉकडाउन में अधिक सख्ती बरती जायेगी. राज्य के डीजीपी एम वी राव नेे कहा कि अब लॉकडाउन को सही ढंग से लागू कराने के लिए लगभग सभी क्षेत्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की जायेगी. साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाह ना फैलाये और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल शेयर नहीं करें. वहीं रांची में लालपुर स्थित होटल राजस्थान पास बैरिकेडिंग की जा रही है. लोवाडीह से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद नगर निगम द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. पिस्का मोड़ में भी नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है.
आदर्श नगर में महिला को किया गया होम क्वारंटाइन
आदर्श नगर कोकर की एक महिला को आज डॉक्टरों की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है. आदर्श नगर के वार्ड पार्षद ने बताया कि महिला आज सुबह छपरा से सब्जी वाहन में बैठ कर आयी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया. जानकारी होने के बाद पुलिस और डॉक्टर की टीम को सुचित किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को होम क्वारंटाइन किया है. महिला अपने पति के साथ घर में रहती है.
रास्ते हुए बंद
रांची जिला में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 13 मामले सामने आये हैं. इनमें से एक महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जो चुटिया की रहने वाली है. वह सदर अस्पताल में भर्ती थी. इसके बाद चुटिया में बैरिकेटिंग कर दी गयी है. वहीं हरमू के इमली चौक से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला आने के बाद हरमू स्थित किशोरगंज में भी बांस के घेर कर रास्ते को बंद कर दिया गया है.
बढ़ सकता है लॉकडाउन !
खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य में अगर कोरोना वायरस के संक्रमण कि स्थिति नियंत्रण में नहीं रहती है तो लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी हो जायेगा. ऐसे में लॉकडाउन खत्म करने का कोई मतलब नहीं है. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना वायरस दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से या इनसे संपर्क करने वालों लोगों से फैला है. स्थानीय लोगों में संक्रमण कि स्थिति नहीं के बराबर है.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/corona/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2/