धनबाद।लॉकडाउन में सहायता पहुँचाने के बजाय अवैध वसूली में जुटे थे।पशु के लिए चारा लेकर जा रही गाड़ी से वसूली करने का वीडियो सामने आने के बाद धनबाद एसएसपी ने सोमवार की रात झरिया थाना के एक एसआइ और दो सिपाही को निलंबित कर दिया।जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.उनमें एसआइ अनिल विद्यार्थी और सिपाही सोनालाल सोरेन व एतवा किस्पोट्टा शामिल हैं।इस मामले में थानेदार पीके सिंह को शोकॉज किया गया है।अवैध वसूली का वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पार
वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया थाना की पुलिस के द्वारा पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही एक गाड़ी से वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था. सरायढेला निवासी व्यापारी विजय ने भी इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की थी.वसूली का वीडियो वायरल होने की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया
एसएसपी के द्वारा डीएसपी को जांच के लिए आदेश के बाद आई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.झरिया थाना के निजी चालक को भी हटा दिया गया है।
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%a4/