Patna: बिहार में शुक्रवार को बारिश के पानी में और नदी में नहाने के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 8 बच्चे शामिल है. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा गया जिले में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि नालंदा में 3 लोगों की जान गई है.
गया जिले में बच्चे स्कूल परिसर में खेलते खेलते वंशी नदी में नहाने चले गए जिसमें डूबने से बच्चों की मौत हो गई जबकि देवड़ा गांव में सुरेश मांझी की मौत आहर में डूबने से हो गई. वही नालंदा जिले में बारिश के जमा पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई.
औरंगाबाद जिले के नवीनगर में पुनपुन नदी में नहाने के दौरान एक की मौत हो गई वही बेगूसराय में बलान नदी में डूबने से एक की जान चली गई.
रोहतास जिले के तिलौथू में सोन नदी में खेलने के दौरान 3 बच्चे पानी में डूब गए वही शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार पुल से नीचे बागमती नदी में जा गिरी इस में एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए. बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ विकराल रूप लेता जा रहा है गंगा का जलस्तर नीचे जा रहा है लेकिन बारिश के पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.