रांची:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने निर्देश दिया है कि कोरोना संकट के दौरान अभिभावकों पर शुल्क के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाये. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं किया जाये. इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है. कमेटी इस मामले में पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी. कमेटी को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसी के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का प्रभाव लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है. ऐसे में लोग फीस देने में सक्षम नहीं हैं. निजी स्कूल मार्च 2020 से मई 2020 तक की फीस अगले आदेश तक नहीं लें.कमेटी निजी स्कूलों के शुल्क को लेकर देश के अन्य राज्यों में लिये गये निर्णय का अध्ययन करेगी. इसके अलावा फीस में छूट देने के मामले में कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी लेगी. इसके बाद इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सरकार दिल्ली की तर्ज पर निजी स्कूलों के इस वर्ष सरकार की अनुमति के बिना शिक्षण शुल्क में वृद्धि नहीं करने व वार्षिक शुल्क नहीं लेने का निर्देश देने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ी हेमंत सरकार ने दी निगम को 11.80 करोड़ रुपये की मदद
तीन माह की फीस नहीं लें निजी स्कूल
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लॉकडाउन का असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है. निजी स्कूलों को तीन माह तक फीस नहीं लेने के लिए कहा गया है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी एक माह में रिपोर्ट देगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी निजी स्कूलों की फीस के मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया गया है.
और पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/rims-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%87/