Aurangabad: नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सब्जी विक्रेता जीतू मेहता (30 वर्ष) की गोली मार हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो की संख्या में थे. जीतू को तीन गोली मारी गई, दो गोली जीतू को लगी. पेट में गोली लगने के बाद सिर में सटाकर भी गोली मारी गई.
बताया जाता है कि गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही मौके से भाग निकले. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अजमेरनगर नावाडीह की ओर पैदल भाग निकले. मृतक नगर थाना क्षेत्र के महुआ शहीद नाल पर मोहल्ला का निवासी था परंतु वर्तमान में वह शहर के चित्रगुप्तनगर में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
लव मैरिज को लेकर था विवाद
पुलिस के अनुसार मृतक ने लव मैरेज शादी किया था जिसको लेकर विवाद था. बताया जाता है कि जीतू मेहता ठेला पर शहर में घूमकर सब्जी बेचता था. मंगलवार की सुबह ठेला पर सब्जी बेच रहा था. जैसे ही शास्त्रीनगर में शर्मा कंप्यूटर अधिवक्ता मंटू सिंह के घर के पास पहुंचा कि पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब उसे पेट में गोली लगी तो चिल्लाते हुए भागने लगा तभी अपराधियों ने आगे से घेरकर सिर में सटाकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.