-
घर पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाकर भी दी जान से मारने की धमकी
-
बाघमारा SDPO ने चौबीस घन्टे के भीतर पुलिस ने किया उदभेदन, आरोपी गिरफ्तार
धनबाद पुलिस ने फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी जावेद अख्तर एवं आफताब आलम को तोपचांची थाना क्षेत्र के लोकबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को ग्रामीण एसपी अमित रेनू ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को दी।
बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने गत 28 अप्रैल को दोपहर लगभग 2:56 फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी पीड़ित जय प्रकाश मंडल से मांगी थी। और जान से मारने की धमकी दी थी।यही नही अपराधियों ने एक अन्य साथी राजू मंडल के सहयोग से पीड़ित के आवास के दीवार पर धमकी भरा पोस्टर साटकर भी रंगदारी का फरमान जारी किया था। जब इस मामले की शिकायत पीड़ित ने तोपचाची थाना में दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर तहकीकात शुरू की जिसमें पाया गया कि अपराधियों ने इंडीकॉल एप डाउनलोड कर इंटरनेट के माध्यम से वेब के जरिए रंगदारी मांगी थी ताकि आसानी से उनका पता ट्रेस ना होने पाए ।लेकिन पुलिस ने अपने साइबर तकनीक के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में सफलता हासिल की और मामले में दोनों आरोपी जावेद अख्तर और आफताब आलम गिरफ्तार हो गए ।जबकि तीसरा आरोपी राजू मंडल की तलाश जारी है ।
ग्र्रामीण एसपी अमित रेणु के अनुसार बाघमारा SDPO नितिन खंडेलवाल के अगुवाई में टीम का गठन किया गया था जिसने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त कर ली।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82/