गया: बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब मिले हैं. सुबह-सुबगह भोजपुर में दो मुखिया प्रत्याशियों में भिड़त के कारण एक बूथ पर जबरदस्त हंगामा भी हो गया. इसके बावजूद 34 जिलों में 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों की जनता गांव की सरकार बनाने के लिए मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए शांतिपूर्वक वोटिंग चल रही है. मतदान में 21,131 पदों के लिए प्रतिनिधि चुने जाने हैं.
गया में मतदान करने जा रहे प्रत्याशी व मतदाताओं पर हमला
गया में मतदान करने जा रहे प्रत्याशी व मतदाताओं पर हमला. प्रत्याशी सहित एक दर्जन लोग जख्मी. गंभीर रुप से घायल दो लोग गया रेफर. गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गतखैरा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 211 एवं 212 पर मतदान करने जा रहे निवर्तमान मुखिया व मुखिया पद के प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय एवं उनके परिवार सहित मतदाताओं पर हमला किया गया. प्रत्याशी सहित परिवार के कई लोग जख्मी हो गए. जख्मी व मुखिया पद के उम्मीदवार विमलेश राय ने बताया कि छठवां पंचायत से ही मुखिया पद के प्रत्याशी खैरा निवासी एवं उनके परिवार व समर्थकों ने वोटिंग करने से रोकने के लिए हमला कर दिया.
पंचायत चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत रामपुर विश्वनाथ पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति एवं उम्मीदवार राजन चौधरी के ऊपर हमला किया गया. वे क्षेत्र में निकले थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. गोली बाइक पर लगी है. उम्मीदवार बाल बाल बच गए हैं. हालांकि, पुलिस घटना को संदेहास्पद बता रही है.
पटना के पालीगंज के जलपुरा में बूथ नंबर दो पर ईवीएम का बटन खराब था. इसके बाद मशीन बदल दी गई. बूथ नंबर 166 पर जीपीएस कंट्रोल खराब मिला.
नवादा के कौआकोल के जोरावरडीह में हंगामा के आरोप में मुखिया प्रत्याशी समेत दो लोग हिरासत में लिए गए. सेखोदेवरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सविता देवी को हिरासत में लिया गया है. बूथ 129 पर हंगामा के दौरान दोनों को पुलिस ने पकड़ा था.
नवादा में निवर्तमान जिला परिषद सदस्य व प्रत्याशी अजीत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार. चुनाव के दौरान रजौली थाना में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद वे कौआकोल में थे. लिहाजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
रोहतास के नौहट्टा प्रखंड के दारानगर बूथ पर जीवितपुत्रिका व्रत को ले सुबह में केवल महिला मतदाताओं से वोट डलवाए जा रहे हैं. आज महिलाएं निर्जला व्रत कर रहीं हैं. इस पहल की ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की है.
नवादा के कौआकोल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरावरडीह बूथ पर हंगामा. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. वहां प्रत्यशियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. अब स्थिति सामान्य हो गई है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो को हिरासत में लिया है.
मधेुपरा के मानिकपुर बूथ संख्या 122 पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी हो रही है. इस कारण मतदाता हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई. बाद में होश आने पर वह बगैर वोट डाले घर चली गई. बताया जाता है कि महिला जिउतिया पर्व को लेकर उपवास पर थी. लाइन में देर तक खड़ी रहने के कारण परेशानी हुई.