रांची (RANCHI): अगर आपका भी बच्चा होनहार है पर पैसे के अभाव में आप उनका दाखिला अच्छे स्कूलों में नहीं करा पा रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. असल में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (CMSOE) के तहत शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन विद्यालयों को CBSE से मान्यता प्राप्त है और यहां गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा की सुविधा दी जाती है.
इस बार बालवाटिका और कक्षा 1 में भी नामांकन प्रारंभ किया गया है, जिससे प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) द्वारा संचालित इन विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
विद्यालयों की प्रमुख विशेषताएं
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों मेंप्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक अत्याधुनिक आधारभूत संरचना विज्ञान, आईसीटी एवं भाषा प्रयोगशालाएं डिजिटल स्मार्ट क्लास खेल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण आधुनिक पुस्तकालय मजबूत सूचना प्रौद्योगिकी व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन
नामांकन के लिए इच्छुक अभिभावक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/soeAdmission वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल राज्य के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

