झारखंड के हजारीबाग में डेली मार्केट में आग लगी. आग से 20 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियां जुटी रहीं. आग बुझाने में 5 घंटे लगे. आग से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
आग लगने की सूचना सुबह 4:30 बजे मिली. जब तक आग बुझाने की कोशिश शुरू होती, तब तक आग ने दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मार्केट में आग फैल गई. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. आग से कपड़े, जूतें, पूजा सामान और दूसरी चीजों की दुकानें जल गई हैं. आग से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
20 दुकानें जलकर खाक मामला
जिले के सदर थाना क्षेत्र के डेली मार्केट का है। बताया जा रहा है कि अहले सुबह ही डेली मार्केट की कई दुकानों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग 5 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग ने एक दुकान से लगते हुए पास की 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिन दुकानों में आग लगी है उन दुकानों में जूता, चप्पल, किराना, पूजा स्टोर आदि की दुकान थी।