Chaibasa: चाईबासा में सदर थाना अंतर्गत न्यू कालोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी। इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया , जहां उसकी हालत नाजुक देख परिवार वाले उसे जमशेदपुर ले गए ।
गोली चलने की घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। साथ ही सदर अस्पताल पहुंचकर युवक से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन स्थिति नाजुक रहने के कारण युवक से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है कि सुमित यादव रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था। वही परिवार वालों का कहना है कि सुमित के साथ किसी की इतनी बड़ी दुश्मनी नहीं थी कि घर से बुलाकर जान लेने के नियत से गोली मार दे। घर के बाहर गोली की आवाज सुनकर तत्काल ही कुछ लोग निकले तब तक गोली चलाने वाले वहां से भाग चुके थे। वहीं देर रात सुमित की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया, सिर में गोली लगने के कारण सुमित ने जमशेदपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।