रांची: 40 वर्षीय लापुंग निवासी जितेंद्र उराव, सोमवार शाम करीब 7:00 बजे अपने बच्चे के साथ अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी किसी व्यक्ति ने उनके सर पर पीछे से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बुलेट ब्रेन में जाकर फस गई।
मरीज को आनन फानन में रिम्स लाया गया और न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर सीबी सहाय की यूनिट में भर्ती कराया गया। बुलेट लगने की वजह से ब्रेन के बाईं साइड का टेंपोरल डैमेज हो चुका था साथ ही ब्रेन के पिछले हिस्से में हड्डियां भी टूट गई थी। इसके अलावा ब्रेन भी डैमेज हुआ था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर सीबी सहाय के नेतृत्व में आज मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया ,मरीज अभी खतरे से बाहर है
इस ऑपरेशन डॉ रोहित भारती डॉक्टर सौरभ बेसरा ,डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार, डॉ मंजर अली तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर तुषार शामिल थे। साथ ही रिम्स के न्यूरो ओटी असिस्टेंट सुनील ,प्रभात ,आनंद और सिस्टर नीलम ने भी अपना सहयोग दिया l