देश की आन-बान-शान माने जाने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरे जोश के साथ चल रही हैं। इसी बीच भारतीय सेना के एक जवान का वार्म-अप करते हुए अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि परेड की रिहर्सल से पहले जवान ने “ले बेटा” गाने पर वार्म-अप कर सबका दिल जीत लिया।
🇮🇳 देशभक्ति और जोश से भरा वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना का जवान पूरी यूनिफॉर्म में आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा है। परेड की रिहर्सल से पहले वह फिजिकल वार्म-अप कर रहा है और बैकग्राउंड में बज रहा है मशहूर जोशीला गाना “ले बेटा”। जवान के मूव्स और एनर्जी को देखकर साफ झलकता है कि सेना सिर्फ अनुशासन ही नहीं, बल्कि जज्बे और जज़्बात का भी प्रतीक है।
📱 सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त प्यार
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसे देशभक्ति से भरपूर बताया।
यूजर्स लगातार जवान की तारीफ कर रहे हैं—
- कोई लिख रहा है, “यही है असली इंडिया”
- तो कोई कह रहा है, “जवानों का जोश ही हमारी ताकत है”
वीडियो पर हजारों लाइक्स, शेयर और कमेंट्स आ चुके हैं।

