राजस्थान के कोटा में रहकर कोचिंग कर रही है एक और छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. छात्रा रिचा रोड नंबर एक स्थित ब्लेज हॉस्टल में रहती थी. वह एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी.छात्रा रिचा सिंह झारखंड के रांची की रहने वाली थी. हॉस्टल वार्डन को देर रात जब इसकी सूचना मिली तो उसने विज्ञान नगर थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने पहुंच कर रिचा के कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो रिचा अपने कमरे के पंखे से लटकी हुई थी. विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मृतक छात्रा ऋचा के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
हॉस्टल की वार्डन ने बताया कि रिचा बेहद हंसमुख और अच्छे स्वभाव की लड़की थी और उसका व्यवहार भी पिछले दिनों हमेशा की तरह अच्छा था.एक दिन पहले उसको फीवर हुआ था. उसके बाद में उसने दवाई लेकर के वह अपना इलाज करवा रही थी. वार्डन ने बताया कि अन्य छात्राओं का कहना था कि रिचा की अपने पिता से एक महीने से बात बंद चल रही थी. पुलिस ने कमरे को तलाशी ली जहां किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नही मिला. होस्टल के कमरे में पंखे पर एंटी हेंगीग डिवाइस नही लगा हुआ था. अगर पंखे में डिवाइस लगा होता तो रिचा की जान बच सकती थी.
बता दें कि इस साल कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे 24 छात्र अब तक सुसाइड कर चुके हैं. सुसाइड के बढ़ते केस से अशोक गहलोत ने चिंता व्यक्त की थी और स्टेट लेवल कमेटी का गठन भी किया था लेकिन सुसाइड के आंकड़े कम नही हों रहे हैं. कोचिंग छात्रों की खुदकुशी के बढ़ते मामले पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि बच्चों का IQ टेस्ट कर कोचिंग भेजना चाहिए. मां-बाप को बच्चों की रुचि भी देखनी चाहिए.