नौकरी की तलाश में नाकाम रहने और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पढ़े-लिखे युवक ने चोरी का रास्ता अपना लिया। दुमका नगर थाना पुलिस ने रेल यात्रियों और शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल चोरी करने वाले इस युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 चोरी के स्मार्टफोन और एक लैपटॉप बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।
स्टेशन रोड के लॉज से गिरफ्तारी
पुलिस को शनिवार को एक यात्री की मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी। तकनीकी जांच में चोरी हुए फोन की लोकेशन रसिकपुर इलाके में मिली। जांच के दौरान पुलिस को स्टेशन रोड स्थित एक स्टूडेंट्स लॉज में युवक के छिपे होने की जानकारी मिली। तलाशी लेने पर उसके कमरे से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुए।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के बांका जिले के लबोरदार गांव का रहने वाला है। विवेक ने भागलपुर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की है और दुमका में आईटीआई कोर्स कर रहा था।
बेरोजगारी ने धकेला अपराध की ओर
पूछताछ में विवेक ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के बावजूद उसे कहीं नौकरी नहीं मिल सकी। घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, जिसके चलते वह दबाव में आकर चोरी करने लगा। उसने कहा कि परिवार की उम्मीदें पूरी करने के लिए उसने अपराध का रास्ता अपनाया।
ट्रेनों में करता था चोरी
आरोपी ने खुलासा किया कि वह मुख्य रूप से भागलपुर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाता था। रात में जब यात्री सो जाते थे, तो वह उनके मोबाइल, बैग और कभी-कभी गहने व नकदी भी चुरा लेता था। विवेक ने चोरी किए गए मोबाइलों को छठ पूजा के बाद बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पिछले पाँच महीनों से शहर और ट्रेनों में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएँ हो रही थीं। आरोपी की गिरफ्तारी से इन घटनाओं पर रोक लगेगी। जब्त सामान की पहचान के बाद उसे पीड़ितों को वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

