धनबाद: केंदुआ बाजार के समीप बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब केंदुआ निवासी जगदीश सिंह सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर केंदुआडीह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे।