लातेहार: लातेहार जिले के बेतला स्थित पलामू टाईगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बेतला-छिपादोहर मार्ग पर स्थित बक्सामोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन से धक्का लगाने से एक जंगली हिरण की मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही वनपाल संतोष सिंह, नवप्रोन्नत रेंजर अपने सहयोगियों के साथ घटना पर पहुंचे और हिरण के शव को अपने कब्जे में कर लिया। प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ. मीरा सिंह के द्वारा विभागीय प्रक्रिया के तहत शव का अंत्यपरीक्षण किया गया। इसके बाद उसके शव को दफन करा दिया। मामले में नव प्रोन्नत रेंजर उमेश दुबे ने कहा कि हिरण को धक्का मारने वाले वाहन का लगाया जा रहा है। पता चलने पर उसके चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

