गिरिडीह: ACB की टीम ने गावां अंचल के राजस्व कर्मचारी अलोक रंजन को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों धरा, गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर में स्थित अपने आवास पर राजस्व कर्मचारी को घूस लेते ACB धनबाद की टीम ने धरा है, एसीबी की कार्रवाई के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मचा ह्ड़कंप.