रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार दुमका में पदस्थापित है एसीबी की टीम ने उन्हें आज सुबह रांची के अरगोड़ा स्थित बसंत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार की है. वह अपने घर आए हुए थे. इनके खिलाफ धनबाद एसीबी में 2/18 प्राथमिकी दर्ज है. धनबाद लाने के बाद एसीबी की टीम ने इन्हें कोर्ट में पेश किया और अभी आगे की कार्रवाई चल रही है.
अभियंता संजय कुमार पर चापानल, डीप बोरिंग और शौचालय का काम देने की एवज में लाखों रुपए कमीशन लेने के आरोप हैं. बताया जाता है कि कमीशन की राशि संजय कुमार ने पत्नी उषा कुमारी और पुत्र अंकित विशाल के खाते में जमा करवाता था. दिव्या इंटरप्राइजेस के संवेदक राजीव सिंह देव ने संजय कुमार का साथ दिया है. मामला सामने आने के बाद गिरिडीह के डीसी द्वारा चार सदस्यीय टीम से कराई गई जांच में इसकी पुष्टि हुई थी. जांच टीम की पुष्टि के बाद एसीबी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संजय कुमार वर्तमान में दुमका पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता है.