लातेहार जिले में पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लातेहार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को ₹5000 रिश्वत लेते पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.