चतरा : यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल। चतरा-चौपारण मुख्यपथ पर स्थित गंधरिया ईलाके में पेड़ से टकराई सुधांशु बस। चतरा से यात्रियों को लेकर जा रही थी तिलैया। घायलों को सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिये भेजा सदर अस्पताल।
उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही ईलाज। दुर्घटना में कई बच्चे भी हुए हैं घायल। चालक का बस से संतुलन बिगड़ने के कारण घटी दुर्घटना, जांच में जुटी पुलिस। घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, लिया हालचाल