दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद रांची में भी जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से गठित स्पेशल टीम ने शहर के कई कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां एक साथ सामने आईं. ज्यादातर कोचिंग सेंटर में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. कुछ सेंटर तो ऐसी जगहों पर चलाए जा रहे हैं. जहां किसी तरह का हादसा होने की स्थिति में स्टूडेंट्स के बाहर निकलने का मार्ग बेहद संकरा है. वहीं कुछ कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी के इंतज़ाम नहीं हैं. बता दें कि जांच अभियान में सामने आई गड़बड़ियों की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. जिसके बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले सेंटर संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढें: केन्द्र सकार का बड़ा फैसला, झारखंड के 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायापलट