बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में शराब की सूचना पर गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि हालात बिगड़ने पर एएसआई को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला की है, जहां शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम
मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई धीरेंद्र कुमार मंगलवार शाम गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 8 स्थित नवल राय (पिता- स्व. मोसदी राय) के घर देशी शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस बल के साथ वे मौके पर पहुंचे।
घर से सटे पलानी में 7–8 लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू कुमार (पिता- नवल राय) और बिजली राय (पिता- योगी राय) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की।

