शुक्रवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। देश के सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक 13 मार्च को बंद रहने वाले हैं। होलिका दहन के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। होली के त्योहार की शुरुआत होलिका दहन से होती है। यहां जानें होलिका दहन के कारण देश के किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
होलिका दहन के मौके पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इन राज्यों में इस दिन सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। होलिका दहन के दिन लोग धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। परिवार और समाज के साथ उत्साहपूर्वक मनाते हैं। इसी कारण कई राज्यों में इस दिन पब्लिक हॉलिडे घोषित करते हैं। बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्हें किसी बैंक ब्रांच में जाना जरूरी है तो वह अपना काम 12 मार्च को निपटा सकते हैं।
नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सर्विस चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको कैश निकालना हो या अन्य बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना हो, तो पहले से योजना बनाकर काम निपटा लें। ताकि, होली के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मार्च 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
रविवार, 16 मार्च – सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
शनिवार, 22 मार्च – चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
रविवार, 23 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
शनिवार, 22 मार्च – बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
गुरुवार, 27 मार्च – शब-ए-कद्र के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
शुक्रवार, 28 मार्च – जुम्मा- तुल-विदा के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
रविवार, 30 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
सोमवार, 31 मार्च – ईद-उल-फितर के कारण भारत के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे।
बैंक हॉलिडे राज्यों के अनुसार होती है अलग
यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर राज्य की अपनी अलग बैंक हॉलिडे लिस्ट होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हर राज्य के अनुसार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। अगर आपको बैंक ब्रांच में जाकर अपना कोई काम निपटाना है तो पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू
बैंक भले ही बंद रहेंगे, लेकिन ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस चालू रहेगी। फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी चालू रहेंगी।