रांची: भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया है. विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें 16 अक्टूबर की तिथि से ही नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया गया है.
इसके अलावा विधानसभा सचिवालय की ओर से मांडू से भाजपा विधायक जे पी भाई पटेल को सचेतक बनाए जाने संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.विधानसभा के स्तर से नेता प्रतिपक्ष के मामले में जारी नोटिफिकेशन कैबिनेट (राज्य सरकार) को भेज दिए जाने की सूचना है. कैबिनेट से नेता प्रतिपक्ष को सुविधा समेत अन्य मसले पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी होंगी. इसके बाद यह सब प्रोटोकॉल में आ जाएगा.
बता दें कि इस संबंध में भाजपा की ओर से सोमवार 16 अक्टूबर को ही विधानसभा को पत्र भेजकर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिए जाने की मांग की गई थी.
वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी बुधवार (18 अक्टूबर) को रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनका पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अमर कुमार बाउरी को झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
आपको बता दें कि अमर बाउरी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक प्रवास पर हैं. वे 18 अक्टूबर की शाम चार बजे सेवा विमान से रांची हवाई अड्डा पहुंचेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सदन में राज्य के लोक कल्याणकारी मुद्दों, जनहित के सवालों तथा हेमंत सरकार की विफलताओं को और मजबूती के साथ उजागर करेगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के सफल एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामना की.