रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में अपना बयान दर्ज कराने आज कोर्ट नहीं पहुंची। रांची कोर्ट में आज उनका बयान दर्ज होना था, लेकिन वह नहीं पहुंची। उनकी ओर से याचिका दाखिल कर प्रार्थी की ओर से एक गवाह की गवाही फिर से करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि आज चेक बाउंस मामले की JMFC (Judicial Magistrate of First Class) डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई।
जाहिर तौर पर अब क्रॉस एग्जामिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर कुमार ग्रुमर का बयान लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
यह मामला साल 2018 का है। झारखंड रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। इसी मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था। लेकिन कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं।