रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में सशरीर उपस्थित होने के कोर्ट के आदेश के बाद अमीषा दूसरी बार कोर्ट पहुंची, जहां अमीषा ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने इसके बाद अमीषा पटेल और बुरी तरह फंस गईं. अमीषा पटेल मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में हुई. अमीषा पटेल की ओर से अधिवक्ता जयप्रकाश, जबकि अजय कुमार सिंह की तरफ से अधिवक्ता स्मिता पाठक ने अदालत में बहस की.
आरोपों से इनकार करने के बाद कोर्ट ने अमीषा पटेल से मेडिएशन की बात की. जिसपर अभिनेत्री ने कहा कि उनकी तरफ से उनके अधिवक्ता पेश होंगे, लेकिन कोर्ट की शर्त थी कि मेडिएशन में अभिनेत्री को सशरीर उपस्थित होना होगा. जिसके बाद अमीषा ने इस पर कोर्ट से थोड़ा समय मांगा और फिर मेडिएशन से इनकार कर दिया. यह जानकारी अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी ने दी है.
बता दें कि अमीषा पटेल पर रांची के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह के साथ धोखाधड़ी का आरोप है. फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेकर, बाद में चेक बाउंस व धोखाधड़ी के मामले में अरगोड़ा थाना में अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज है. चेक बाउंस से जुड़े इसी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में हाजिरी लगायी.