रांची : राजधानी रांची के बरियातू फायरिंग रेंज में असामाजिक तत्वों ने शनिवार को आग लगा दी. आग तो पहले झाड़ियों में लगी थी, लेकिन कुछ दूरी पर ही टायर फेंका हुआ था. अचानक से उसमें आग लग गई. गनिमत है कि पड़ोस में मकान नहीं था अन्यथा आग को भयावह रूप लेने में समय नहीं लगता.
जान-माल की क्षति नहीं
घटना से जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. हालाकि आग लगने के बाद पूरे ईलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. लोग आग की लफ्टों को देखकर सहम गए थे. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी.

