प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के चुनावी माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है। पीएम मोदी शुक्रवार को चाईबासा में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। चाईबासा में उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करके इंडी गठबंधन को खूब लताड़ लगायी। प्रधानमंत्री ने विशेष कर कांग्रेस को विशेष निशाने पर रखा। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि इस समय देश में वोट जिहाद का सार्वजनिक ऐलान किया जा रहा और कांग्रेस व उसका इंडी एलांयन उस का खुल कर समर्थन कर रहा है। इसका जवाब अब आपको ही देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट वोट बैंक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
कांग्रेस जनता की सम्पत्ति का सर्वे करायेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के सम्पत्ति सर्वे का भी जिक्र करते हुए खूब आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी सम्पत्ति, आपके घर, दुकान, आपके जेवरात, मंगलसूत्र सबकी जांच कांग्रेस करायेगी। पीएम ने बताया कि कांग्रेस जनता की सम्पत्ति की जांच क्यों करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए आपकी सम्पत्ति की जांच इसलिए करवाना चाहती है ताकि वह आपकी सम्पत्ति लूट सके।
दलितों, आदिवासियों के आरक्षण छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को देगी
पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस को लताड़ लगायी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहती है। वह दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों और वोट जिहादियों को दे देना चाहती है। पीएम मोदी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वहां पर रातो-रात पूरे राज्य के मुसलमानों को, चाहे उनका लिविंग स्टैडर्ड जैसा भी हो, सभी को ओबीसी की सूची में डाल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडर ने दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के लिए जिस आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसके कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन बदलना चाहता है। लेकिन जब तक मोदी जिन्दा है, उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
कांग्रेस को मोदी के तीन चैलेंज स्वीकार नहीं
पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए तीन चैलेंज का जिक्र करते हुए है कि मोदी कांग्रेस को तीन चैलेंज दे रहा है, लेकिन कांग्रेस उसे स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि वे तीन चैलेंज हैं क्या-
- कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले लिखित विश्वास दिलायें कि धर्म के नाम पर आरक्षण में कोई परिवर्तन नहीं करेंगे।
- कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले लिखित विश्वास दिलायें कि देश के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण छीन कर किसी को नहीं बांटेंगे।
- कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले लिखित विश्वास दिलायें कि जहां राज्य भी उनकी सरकारें हैं, ओबीसी के कोटे का काटकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे।
मोदी की कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी
पीएम मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार और भी कम सीटों पर सिमट रही है। मोदी ने कहा कि उन्होंने चुनाव से दो महीने पहले ही सदन में कह दिया था कि कांग्रेस की ‘आदरणीय महिला’ चुनाव नहीं लड़ेंगी और हुआ भी वही। पीएम का इशारा सोनिया गांधी की ओर था जिन्होंने रायबरेली से लोकसभा चुनाव न लड़कर राजस्थान से राज्यसभा में पहुंची हैं। पीएम ने यह भी कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट पर हार के डर से दूसरी सीट की तलाश भी करेंगे और हुआ भी वही। राहुल रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर भी विपक्ष को लताड़
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष को खूब लताड़ लगायी। पीएम ने कहा कि इनके भ्रष्टाचार किये गये इतने रुपये मिले कि नोट गिनने वाली मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। पीएम ने झामुमो पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झामुमो आज भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गया है।