Palamu: पलामू जिले में सदर थाना में तैनात एएसआई अभिमन्यु सिंह को पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर इंटरस्टेट शराब तस्करी में सहयोग करने और वाहन मालिक से पैसे की मांग कराने जैसे गंभीर आरोप साबित हुए हैं।
लावारिस वाहन से शुरू हुई पूरी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के पास एक वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा मिला था। इसकी तस्वीर खुद एएसआई अभिमन्यु सिंह ने थाना प्रभारी लालजी को भेजी थी, जिसके बाद उन्हें जांच का निर्देश दिया गया।
यूपी पुलिस की इनपुट से खुला राज
इसी दौरान पुलिस को यूपी से गोपनीय सूचना मिली कि कब्जे में लिए गए वाहन को छुड़ाने के एवज में 4 लाख रुपये की मांग की जा रही है। सूचना सही पाए जाने पर पलामू पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहन व ड्राइवर को पकड़ लिया।
ड्राइवर का बड़ा खुलासा
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि—
-
एएसआई अभिमन्यु सिंह उन्हें शराब तस्करी में मदद करते थे
-
गुरुवार को भी वे यूपी से शराब लेकर आए थे
-
जोरकट पहुंचने पर अभिमन्यु सिंह ने अपनी निजी गाड़ी में बैठाकर वाहन मालिक से 4 लाख रुपये की मांग कराई
-
उन्हें कहा गया कि यह मांग स्थानीय दबाव के कारण की जा रही है
ड्राइवर के बयान और साक्ष्यों से मामला मजबूत हुआ।
जवाब असंतोषजनक, तुरंत निलंबन
सदर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। एएसआई द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिसके बाद एसपी ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया।
पहले भी रहा विवाद
याद दिला दें कि कुछ वर्षों पहले अभिमन्यु सिंह का एक वायरल वीडियो सामने आया था, जिसमें वे वर्दी में शराब पार्टी में शामिल दिखे थे। उस समय भी उन्हें लाइन हाजिर किया गया था।

