National Space Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में एक और ऐतिहासिक और विस्मरणीय दिन महत्वपूर्ण दिवस के रूप में अब हर साल मनाया जायेगा। चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर उतरने का दिन 23 अगस्त अब से राष्ट्रीय अतरिक्ष दिवस के रूप में याद किया जायेगा। प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा खत्म करने के बाद आज शनिवार को स्वदेश लौटे और सीधे बेंगलुरु पहुंचे। बेंगलुरू स्थित इसरो में चंद्रयान 3 की सफलता के ‘वीरों’ से मुलाकात ही उनकी सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो कमांड सेंटर के मीटिंग हॉल में वैज्ञानिकों से मुलाकात की। पीएम ने इसरो प्रमुख को गले लगाकर पीठ थपथपाई।
इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा और 23 अगस्त राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि वो दृश्य कौन भूल सकता है। कुछ स्मृतियां अमर हो जाती है। वो पल अमर हो गया. वो पल इस सदी के लिए प्रेरणादायी हो गया है। इस दौरान PM मोदी ने जय जवान, जय किसान का नारा लगाया और इसमें ‘जय विज्ञान जय अनुसंधान’ का भी नारा जोड़ दिया। पीएम मोदी एयरपोर्ट से निकलकर रोड शो करते हुए सरो पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग PM के अभिवादन के लिए खड़े नजर आए। ISRO कमांड सेंटर पहुंचने पर PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ।