Author: Koylanchal Samvad
रांची: रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार राजा जी के नेतृत्व में आज कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई एवं प्रखण्ड एव मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। हटिया प्रखण्ड अध्यक्ष में गोपाल उपाध्याय जी एव हटिया मंडल अध्यक्ष चंदन यादव को बनाया गया। वही धुर्वा प्रखण्ड अध्यक्ष में रंजन यादव जी एव मंडल अध्यक्ष में प्रणव राजपूत एव अजित द्विवेदी को बनाया गया।
ची । स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने एवं लोगों के बीच चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए हर महीने की 14 तारीख को प्रत्येक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। रांची जिला अंतर्गत स्वास्थ्य मेला के प्रोत्साहन हेतु साइकिल रैली तथा बैलून उड़ाकर आई ई सी कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (मारवाड़ी कॉलेज) के स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल रैली निकाला गया, जिस के मुख्य अतिथि स्टेट नोडल ऑफिसर एनसीडी सेल , डॉ ललित रंजन पाठक थे।…
रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार को लगभग साढ़े 12 बजे डोम्बा नदी में नहाने पहुँचे युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने ऑटो गाड़ी नम्बर जे एच 01ई वाई 1194 से डोम्बा नदी नहाने आया था। युवक की पहचान हो चुका है।युवक राँची जिला के गढ़ाटोली ,कांटा टोली के मोबिन कुरेशी का 26 वर्षीय पुत्र नूर आलम क़ुरैशी के रूप में हुआ है। वैसे वो लोग किराए पर राँची में रहते थे।असल मे वे लोग गिरिडीह के रहने वाले थे। ऑटो चला कर अपने बाल…
धनबाद: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. 10 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें धनबाद जेल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीसीयू में भर्ती किया गया. शुक्रवार 14 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक की पत्नी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अस्पताल पहुंच कर हाल जाना. इस दौरान सिंह मेंशन समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल परिसर में होने लगा. इस मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी रागिनी…
लातेहार में सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन और जिला पुलिस के द्वारा चलाये गए संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी को गुप्त सूचना मिली थी कि गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में नक्सलियों द्वारा हथियार व कारतूस छिपाकर रखा है। कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा व सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में साल्वे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में ेपुलिस ने हथियार का जखीरा बरामद किया है।
देवघर: बेखौफ बालू माफियाओं के द्वारा देवघर के खनन पदाधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे बाल बाल बचे । खनन पदाधिकारी राजेश कुमार घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगडीहा लालपुर के समीप हर दिन अवैध तरीके से बालू का परिचालन हो रहा है जिसके सत्यापन हेतु और छापेमारी के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे जहां 3 बालू लोड फैक्टर वहां से पार हो रहा था जैसे ही उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर के मालिकों के द्वारा हाथापाई करने लगा जिसके बाद ट्रैक्टर…
रांची: शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें समूचे राष्ट्र ने नमन किया । इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के डोरंडा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के महानतम सपूतों में से एक थे। समाज व राष्ट्रहित में उनका योगदान अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब मजबूत इरादों के शख्सियत थे। वे एक महान शिक्षाविद, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे। उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्ग…