दुमका: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन बुधवार को पूजा अर्चना के लिए प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। माननीय राज्यपाल ने बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश की खुशहाली, संपन्नता और सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा बासुकीनाथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रांगण के प्रशाल में तीर्थ पुरोहितों के दल ने पूजा अर्चना की प्रारंभिक विधि पूरी कराई। इसके बाद राज्यपाल को विधिवत संकल्प कराकर ज्योतिर्मय भगवान नागेश बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कराई गई।
Author: Koylanchal Samvad
गिरिडीह: चार दिन का नवजात बच्चा पुलिस अधिकारी की पैर से दबकर मर गया। घटना गिरिडीह जिले के देवरी थाना कोशोगोंदोदिघी गांव की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पुलिस कर्मी आरोपी भूषण पांडेय के घर पहुंची थी। भूषण पांडेय पर मारपीट का केस दर्ज था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस हर कमरे की तलाशी ले रही थी। घर वालों से बाहर निकलने के लिए कहा गया। पुलिस एक – एक कमरे में जाकर आरोपी की तलाश…
रामगढ: रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके सिद्ध पीठ में बुधवार से चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही अद्भुत नजारा दिख रहा है। दूसरे प्रदेश सहित दूरदराज के भक्त और श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना करने को लेकर भीड़ लगी हुई है। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने परिवार सहित राज्य के कुशलता को लेकर माँ छिन्नमस्तिका से कामना कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत नवरात्र के अवसर पर मंदिर में पूजा करने आने वाले एक श्रद्धालुओं ने बताया कि हमने अपने परिवार सहित पूरे राज्य की मंगल कामना को लेकर…
रांची: राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश और आँधी तूफान से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है । रांची और चाईबासा में तो अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग सात डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है । जमशेदपुर में भी तापमान में भारी गिरावट हुई है । राज्य के अन्य जिलों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामान्य से कम ही रहा है । मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया की पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक 53 दशमलव 2 मिली मीटर बारिश कोडरमा के परसाबाद में…
जमशेदपुर: गोलमुरी थाना पुलिस ने दूसरे के नाम पर 5.50 लाख रुपए का लोन लेने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं मामला सोमवार को थाने में पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी सुमन सेन के बयान पर बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी राज कौर और गुरुदयाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस का कहना है कि 20 मार्च की दोपहर मामला थाने तक पहुंचा। साथ ही जांच के दौरान मामले में सत्यता लगने पर आरोपी के घर पर देर रात्रि छापेमारी की गई। इस दौरान…
चतरा: चतरा जिले में एक मां ने अपने नवजात बच्चे को 1 लाख रुपये में किसी और को बेच दिया. सूचना मिलते ही इस मामले में जिला प्रशासन हरकत में आया. अधिकारियों की सक्रियता के बाद उसके घर से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. डीसी ने इस मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित की है. एसपी इस केस की जांच करेंगे. पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जैसे ही बच्चा बेचने की सूचना जिला प्रशासन को मिली. अधिकारियों ने तुरंत इसे गंभीरता से लिया और पुलिस ने महिला के घर से एक लाख रुपये…
रामगढ़-बोकारो मार्ग के सुकरीगढ़ा बुधबाजार यात्री शेड के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सीसीएल रजरप्पा के एक अधिकारी की मौत हो गयी. जबकि तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रेनॉल्ट क्वीड कार (सीजी07बीजेड-6339) से रजरप्पा के प्रबंधन प्रशिक्षु सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर अंकुर ठाकुर, उप प्रबंधक (सिविल) के सौरभ, प्रबंधक (उत्खनन) आशुतोष शरण एवं प्रबंधक (उत्खनन) नीतीश बराल अहले सुबह रामगढ़ की ओर जा रहे थे. इस बीच बुधबाजार के समीप कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकरायी. जिससे अंकुर ठाकुर (30 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि अन्य तीनों अधिकारी…
रांची: रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। राजधानी रांची समेत राज्य के 24 जिलों में 6790 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जानी है। सुरक्षा बल में सशस्त्र बल और लाठी बल के फोर्स शामिल है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। 27 मार्च तक सुरक्षा बल को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा। पुलिस बल को हथियार, गोली, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर एवं लाइट किट दिया जायेगा। पूरी तरह उपकरण से लैश होकर सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे। अतिरिक्त तैनाती में जैप की 10 कंपनियों, आईआरबी की तीन कंपनी, 16 ईको,…
डालटनगंज: झारखंड के एकमात्र पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में छत्तीसगढ़ से घुसे बाघ ने सोमवार की शाम तीसरे मवेशी को शिकार किया। इस बाघ को प्रवेश किए मंगलवार को पांचवा दिन रहा। बाघ ने यह शिकार पीटीआर के कुटकू वन क्षेत्र के एक गांव में किया है। इसके पूर्व बाघ ने आते के साथ ही शुक्रवार और शनिवा को दो बैल का शिकार किया था और इसके भक्षण करते तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी। तस्वीर उप निदेशक प्रजेश जेना ने ली थी, जो वन्यप्राणियों की निगरानी के लिए निकले हुए थे। इसने गाय का कल आहार बनाया। रिजर्व के…
लोहरदगा: लोहरदगा लगभग एक दशक से उग्रवाद प्रभावित लोहरदगा जिले में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन को उग्रवाद नियंत्रण अभियान व जन सरोकार से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2022 की बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्रॉफी में द्वितीय स्थान से सम्मानित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर सीआरपीएफ 158 बटालियन को उत्कृष्ट और बेहतरीन कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किए जाने से इस कंपनी के अधिकारी और जवान गौरवान्वित हैं। पुरस्कृत होने के बाद 158 बटालियन में जोश और उत्साह का नया संचार हुआ है। उल्लेखनीय है कि ,वर्ष 2022 में घोर उग्रवाद प्रभावित लोहरदगा…