रांची: झारखंड विधानसभा के मुख्य द्वार पर स्थित सीढ़ियों पर बीजेपी विधायकों ने डमी सदन की कार्यवाही का संचालन कर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायकों ने पार्टी के 4 सदस्यों के निलंबन और शिक्षा के इस्लामीकरण का विरोध किया। पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी सदस्य इस मुद्दे को लेकर शोर-शराबा करने लगे और अध्यक्ष से निलंबन समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन इस पर स्पीकर द्वारा कोई नियम नहीं दिये जाने पर भाजपा सदस्य सदन से बाहर निकल गये। सदन से बाहर निकलने पर भाजपा के सभी…
Author: Koylanchal Samvad
रांची: आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका को ईडी की विशेष अदालत ने किया खारिज। इससे पहले विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी के विशेष अदालत के फैसले के बाद पूजा सिंघल को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। अब उनकी ओर से इस मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की जा सकती है। इससे पहले मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत…
रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। पूजा सिंघल की ओर से मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 27 जून को याचिका दायर जमानत देने की गुहार लगायी थी। इससे पहले ईडी ने मई के पहले सप्ताह में आईएएस पूजा सिंघल के आवास और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी के थी। इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के ठिकानों से 19 करोड़ से ज्यादा नकद…
रांची: रेलवे स्टेशन से घर लौट रही एक नाबालिग फुटबाल खिलाड़ी को अगवा कर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। चार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है नाबालिग को दशम फॉल के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। खरसीदाग ओपी क्षेत्र से एक नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी को अगवा कर दशमफॉल के जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है। इस वारदात को अपराधियों ने सोमवार की रात तब अंजाम दिया, जब नाबालिग बालसिरिंग रेलवे स्टेशन से अपने घर लौट रही थी। इस वारदात को चार…
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकता में गिरफ्तारी के बाद उनके पिता सत्यदेव राय ने झारखंड हाई कोर्ट में हेवियस कार्पस याचिका दायर की है। इसपर मंगलवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन एवं एसएन प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त मुकर्रर की गई है। खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए याचिका को नहीं सुनने योग करार देते हुए कहा कि यह मामला पश्चिम बंगाल का है, कोलकाता पुलिस ने रिमांड की मंजूरी ली है और स्थानीय अदालत इसको देख रही है। ऐसे में यह सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट…
रांची: झारखंड विधानसभा में कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंगलवार को पहली बार सदन में अपनी बात रखने का मौका मिला। इस मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सदन का दृश्य देखकर उन्हें लज्जा आती है। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार सदन पहुंची, तो सोचा था कि विधायी कार्याें को नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा, लेकिन तीन दिनों से सदन का जो दृश्य देख रही है,उससे लज्जा आती है। इससे पहले प्रश्नोत्तरकाल में भी शिल्पी नेहा तिर्की को भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण बोलने का मौका नहीं मिला। शिल्पी नेहा तिर्की…
रांची। अलग-अलग सरकारी विभागों में विभिन्न वर्गों के लिये स्वीकृत नियमित पद खाली पड़े हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सरकार से पूछा कि सरकारी विभागों में 3.50 लाख पद खाली हैं. 5 लाख 33 हजार 737 स्वीकृत पद हैं. इन पदों के विरूद्ध मात्र 1 लाख 83 हजार 016 पदों पर ही लोग कार्यरत हैं. शेष 3,50,721 पद खाली हैं? सरकार ने इसे आंशिक स्वीकारात्मक माना. कहा कि विभिन्न विभागों, कार्यालयों में विभिन्न सेवा, संवर्गों के सभी स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों की अद्यतन विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध सभी विभाग, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी…
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों की गिरफ्तारी से पहले विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात हुई थी। असम के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने यह दावा किया है और इससे जुड़ी फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि फेक FIR असम के सीएम के खिलाफ दर्ज कराने से पहले अनूप सिंह को कानून का सामना करना चाहिए। असम सीएम ने किया री-ट्वीट। हजारिका के इस ट्वीट को असम के मुख्यमंत्री ने भी रिट्वीट किया…
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए हैं. सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था. आखिरकार स्पीकर ने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के उस फैसले को सही ठहराया है, जिसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 2016 की नियोजन नीति को असंवैधानिक ठहराते हुए रद्द कर दिया था. शीर्ष अदालत ने राज्य स्तर पर कॉमन मेरिट लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि खूंटी के शिक्षक सत्यजीत कुमार एवं अन्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के 21 सितंबर 2020 के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थी सत्यजीत कुमार व अन्य की ओर से एसएलपी दायर की गयी थी. इसमें झारखंड हाइकोर्ट के 21 सितंबर 2020…