रांची: सरहुल की छुट्टी अब 24 मार्च शुक्रवार को होगी. इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव ब्रज माधव ने 15 मार्च को जारी कर दिया है. यानी की अब 24 मार्च को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सरकारी छुट्टियों की सूची में सरहुल का अवकाश 23 अप्रैल को घोषित था. लेकिन रामदयाल मुंडा जनजाति केंद्र से सरकार को यह जानकारी मिली कि पूरे राज्य में 24 मार्च दिन शुक्रवार को ही सरहुल मनाया जा रहा है. कार्मिक विभाग में अवकाश संबंधित आदेश में संशोधन किया है. जारी…
Author: Koylanchal Samvad
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मुलाकात की। इस अवसर पर वे विधानसभा सत्र की विभिन्न कार्यवाही से संबंधित गतिविधियों से अवगत हुए। मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी सहित अन्य विधायकों ने भी राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया।
पलामू: अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अग्निवीरवायु के लिए पंजीकरण 17 मार्च 2023 को 10:00 बजे से शुरू होगी और 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे तक अंतिम आवेदन प्राप्त किया जाएगा। भारतीय वायु सेना में नियुक्ति को लेकर सेना के कमान अधिकारी विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी पलामू जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में 17 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक विजिट करेंगे। इस संबंध में विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक और अभिप्रेरित…
रांची / नयी दिल्ली: रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया। इस दौरान श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को रातू रोड में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी साथ ईचागढ़ के चांडिल में नए बाईपास के निर्माण और चांडिल गोल चक्कर एनएच – 32 से पित्तकी फाटक तक सड़क मरम्मत कार्य का आग्रह पत्र सौंपा। इन कार्यों के लिए उन्होंने सहमति प्रदान की। जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवलटांड में भी सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। 6 हजार करोड़ की लागत से ओरमांझी, गोला, बोकारो…
जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह में पुजारी सुबोध पांडेय की हत्या उसकी प्रेमिका शारदा तिवारी ने ही की थी । बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया । हत्या करने के बाद वह सुबोध के शव को कमरे में ही बंद कर मौके से फरार हो गई थी । बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली । जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि सुबोध की हत्या 2 मार्च को ही कर दी गई थी । बाद में 6 मार्च को शव बरामद किया था ।…
रांची: विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन बुधवार को भी विधानसभा के बाहर विपक्ष के द्वारा राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी रहा। विपक्ष के कई विधायक नियोजन नीति को लेकर प्रदर्शन करते दिखे। हाथों में तख्तियां लेकर झारखंड सरकार इस्तीफा दो की मांग करते भी दिखे। प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के विधायकों ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर लगातार ठगने का काम कर रही है। भाजपा विधायक रणधीर सिंह और सीपी सिंह ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर सरकार विधानसभा मे जब तक स्पष्ट जवाब नहीं देती…
बेटी की शादी कर बिहार के पटना से जमशेदपुर वापस लौट रहे गोयल परिवार का वाहन (ट्रैवलर) डंपर से टकरा गया. इस हादसे में दुल्हन की मां की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. तत्काल घायलों को टीएमएच ले जाकर इलाज कराया गया. यह हादसा रांची-टाटा एनएच 33 स्थित सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल-चौका के पास हुई. रांची-टाटा मुख्य मार्ग के चांडिल के पास सड़क दुर्घटना इस सड़क हादसे में जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के नया बाजार निवासी विनोद गोयल की पत्नी 60 वर्षीय सपना गोयल की मौत हो गयी. वहीं, ट्रैवलर में सवार चार लोग घायल हो गये.…
कोडरमा जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने नाबालिग बच्ची का तस्करी कर उतर प्रदेश में बेचने के मामले में सुनवाई करते हुए पांच दोषियों को 14 -14 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही सभी आरोपियों को 25-25 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर आरोपियों को अतिरिक्त दो-दो साल की कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. मामला पांच जनवरी, 2022 का है. इस मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश की दो महिला सहित पांच दोषियों का सजा सुनायी गयी है. इन दोषियों को मिली सजा मानव तस्करी…
जमशेदपुर के अस्पतालों में पिछले 72 घंटे में सर्दी, खांसी व बुखार के 2679 मरीज आए हैं। राहत यह कि इसमें से कोई एच3एन2 का संदिग्ध नहीं है। जिला सर्विलांस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अशद ने कहा कि जमशेदपुर में अभी तक एक भी एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के संदिग्ध मरीज नहीं है। लेकिन सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर इसके संदिग्ध मरीजों की जानकारी व सैंपल जांच कराने का निर्देश दिया गया है। वर्ष 2011 में इस वायरस का पता पहली बार चला था। इसलिए इससे घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। बाहर जाने पर मास्क…
मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे की बहन मधु मार्कंडेय का शव पिंपरी-चिंचवाड़ के वाकड़ में मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. भाग्यश्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं वहीं मधु वाकाड में अपने दोस्त के साथ केक का बिजनेस चलाती हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मधु अपनी सहेली के साथ किराए का मकान देखने गई थी. कमरा देखने के बाद मधु को अचानक चक्कर आया और वो गिर गई. उसे उसकी दोस्त ने तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. वहां उसका इलाज नहीं हो सका…