चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम और मेरालगढ़ा के आस-पास सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आईईडी बम बरामद किया है। चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ द्वार नक्सलियों के खिलाफ लगातार क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यह सफलता मिली।
Author: Koylanchal Samvad
रामगढ: शुक्रवार को रामगढ़ जिले के रामगढ़ छावनी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस क्रम में उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर झारखंड कैबिनेट के मंत्री आलमगीर आलम , बड़कागांव विधायक , बरही विधायक के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 2019 से पहले यही आजसू के लोगों की सरकार थी जिसके द्वारा किए गए एक भी काम को आप नहीं बता सकते हैं जिसके कारण रामगढ़ जिला का नाम ऊंचा हुआ…
रांची: राजधानी रांची के नामकुम बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा लेकर निकली रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की पत्नी से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. घटना गुरुवार 23 फरवर, 2023 की दोपहर की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पहुंचते ही पुलिस ने पहले पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी. जानकारी के अनुसार, बडाम निवासी रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान नैथानियल टोपनो की पत्नी विश्वासी टोपनो अपने बेटे आईटेक टोपनो एवं चार साल की नतनी के साथ गुरुवार की दोपहर…
लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के ब्लाक मोड में संचालित होटल शिव शक्ति के संचालक प्रदीप कुमार की अज्ञात अपराधियों ने अगवा करते हुए धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया. और शव को थाना से महज आधा किलोमीटर दूर ढुलुवाखुंटा के पास फेंक कर फरार हो गया. होटल व्यवसायी का शव मिलने के बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर सड़क जाम कर दिया है. शहरी क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर…
रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को 5 दिन की प्रवर्तन निदेशालय रिमांड पर भेज दिया गया है. इससे पहले वीरेन्द्र को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया. ईडी के वकील ने 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन न्यायाधीश पीके शर्मा ने 5 दिन की ही ईडी रिमांड मंजूर की है. बता दें कि बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया था. ईडी के जोनल कार्यालय में भी उससे पूछताछ की गई. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने उससे पूछताछ…
हजारीबाग: हजारीबाग पेलावल थाना क्षेत्र से 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रामगढ़ के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़े गए युवक रामगढ़ जिला बंगाली टोला निवासी आरव चक्रवर्ती एवं पतरातू के भदानीनगर निवासी राजन उर्फ महफूज आलम है । इनके पास से करीब 39.58 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया गया । पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया ।
खूंटी: खूंटी जिले में बहुप्रतीक्षित ब्लू एस्ट्रोटर्फ का निर्माणकार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में ब्लू एस्ट्रोटर्फ बनने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने की उम्मीद बढ़ गयी है। ब्लू एस्ट्रोटर्फ में खूंटी के हॉकी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का अवसर मिलने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का बेहतर विकास होगा। राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ब्लू एस्ट्रोटर्फ के बनने से जिले में पहली बार अंतरराज्यीय हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च से 26 मार्च तक खेलो इंडिया के तहत चलनेवाले मैच में 9 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। खूंटी जिला प्रशासन ने 8 दिनों…
हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दुर्घटना रांची-पटना मार्ग पर हजारीबाग के इचाक में बोंगा पेट्रोल पंप के पास हुई है। एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना देर रात लगभग 12 बजे घटी है। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना दर्दनाक था। सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से चल रही कार ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और आग चल रही ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी…
रांची: उपायुक्त राँची, राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु विचार-विमर्श के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, किशोर कौशल, नगर सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात, राँची, नौशाद आलम, उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन, अनुमंडल पदाधिकारी, राँची दीपक कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची, प्रवीण प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक, (ट्रैफिक), जीतवाहन उरांव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त राँची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय…
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया था, लेकिन आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. यह घटना मंगलवार अपराह्रन साढ़े तीन बजे के आसपास की है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों की इस कायरना हरकत में एक ग्रामीण की मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हमेशा की तरह जंगली क्षेत्र में जलावन के लिए गया था. इसी दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गया. इससे उसकी…