जमशेदपुर: आनंद मार्गी विष्णु देव जी का निधन अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण आज टाटा मुख्य अस्पताल में हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।वे सोनारी खुटाडीह में अपने परिवार के साथ रहते थे ।लगभग 84 वर्ष के थे। आनंद मार्ग में उन्होंने आचार्य चंद्रदेव जी से 1961 में आनंद मार्ग की दीक्षा लिए थे , 1975 में आपातकाल लगा, आनंद मार्ग को भी आपातकाल में प्रतिबंधित कर दिया गया, आनंद मार्गी ओ को भी चुन चुन कर जेल में डाला जा रहा था।1975 में आपातकाल के दौरान विष्णु देव जी काफी संघर्ष किए।…
Author: Koylanchal Samvad
धनबाद शहर के केंदुआ झरिया मार्ग के कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने एक भूंजा दुकान के सामने खड़े आउट सोर्सिंग लाईजनर राजेश यादव पर सीबी जेड मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध छह राउंड फायर कर दिए, हालांकि सौभाग्य से राजेश की जान बच गई। घटना के दौरान राजेश यादव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग करनेवाले मोटर साईकिल सवार अपराधी केंदुआडीह दुर्गा मंदिर की तरफ से अचानक आए और फायरिंग कर पुनः मोटरसाईकिल घुमाकर केंदुआडीह दुर्गा मंदिर के तरफ भाग निकले। जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। राजेश के अनुसार पुलिस…
धनबाद: गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी की कई डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. बताया जा रहा है इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है. खबर है कि इस रूट में चलने वाले कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है. हालांकि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे की वजह से गया-फतेहपुर सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस घटना की जानकारी के बाद रेल पदाधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है. यह घटना ढाई बजे के आस पास की बतायी जा…
अनगड़ा: सिरका पंचायत के महली टोला में करीब एक एकड़ भूमि में लगे आम बागवानी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने के कारण करीब दो सौ से अधिक पौधे जलकर राख हो गए। घटना बीती रात की है। किसान राहुल मुंडा ने बताया कि आम बागवानी का काम उनके पिता स्वर्गीय छोटेलाल मुंडा ने शुरू की थी अब वह इस दुनिया में नहीं है। पौधे की देखभाल वह स्वयं परिजनों के साथ मिलकर कर रहे थे। बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सुबह जब वह खेत पहुंचे तो देखा कि सारे पौधे जलकर राख…
चतरा: सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है । उन्होंने कहा कि झारखंड में जो खतियानी है वही झारखंडी है । हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी । हम आदिवासी धर्मकोड लाए उस पर केंद्र चुप्पी साध गया। युवाओं के…
लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन की कमर तोड़ कर रख दी है। इस बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के 3 नक्सलियों को धर दबोचा है। ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उससे पहले ही ये तीनों शिकंजे में आ गए।पुलिस की गिरफ्त में आया उग्रवादी पिपरटोली निवासी राम प्रवेश सिंह, करगे निवासी सुनील कुमार साहू और लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी प्रवीण कुमार शामिल है। इनकी निशानदेही पर एक सुतली बम और चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। यह सभी पीएलएफआई के एरिया कमांडर…
रांची : सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े पुत्र विवेक कुमार महतो ने रांची में आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के अनुसार, विवेक महतो पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. उनका उपचार रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. रविवार देर रात उन्होंने संभवत: जहर या नींद की दवा खा लिया. देर रात ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विधायक की पत्नी तारा देवी, उनके छोटे पुत्र तथा पुत्री समेत परिवार के अन्य सदस्य रांची रवाना हो गये. आज उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स…
आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में आरोपी अशोक यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने उसे जमानत प्रदान कर दी. कोर्ट ने उसे 25000 रुपये के बेल बांड पर जमानत दी है. यह मामला एक नदी घाट से दूसरे नदी घाट में बालू की ढुलाई विवाद से जुड़ा है. मामले को लेकर साहिबगंज मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 30/ 2022 दर्ज की गई थी. मामले के सूचक पानी जहाज के कैप्टन सच्चिदानंद दास है, इनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना के संबंध में बताया…
चतरा जिले का शहरी क्षेत्र अब कैमरे की जद में है. 19 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी होगी. सीसीटीवी के जरिये शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था की देखरेख की जाएगी. शनिवार को चतरा एसपी राकेश रंजन ने शुरुआत कर दी गई है. उन्होने बताया कि 24 घंटे शहरी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. शहरी क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए हम लोग ये प्रयास कर रहे हैं. सदर थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में कुल 19 सीसीटीवी लगाया गया है. इलाके में छोटे बड़े घटनाओं, अपराधकर्मियों, असमाजिक तत्वों पर 24 घंटे निगरानी…
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित खड्गपुर टाटानगर मेन लाइन के खेमाशुलि स्टेशन पर अपनी छह सूत्री मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान संघ की ओर से रेल चक्का जाम किया। इस बंदी की सूचना के बाद टाटानगर खड्गपुर सेक्शन के विभिन्न ट्रेनों का परिचालन रात 1 बजे रद्द कर दिया गया। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी पाकर एग्जीक्यूटिव एसएम बनर्जी, एसीएम आशुतोष कुमार सिंह, स्टेट डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गए। इस अवसर पर जाम कर रहे लोगों को पदाधिकारियों को समझाया।…