चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बदगांव की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है। चक्रधरपुर थाना में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बंदगांव थाना अंतर्गत गडिगदा गांव निवासी 45 वर्षीय निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो और टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव निवासी 25 वर्षीय चट्टान उर्फ बिरसा पुर्ती है। पुलिस ने निरल की निशानदेही में 160 राउंड जिंदा गोली भी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सली निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो पीएलएफआई के एरिया…
Author: Koylanchal Samvad
धनबाद: 31 जनवरी की रात धनबाद के शक्ति मंदिर स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगने के बाद उसे जिला प्रशासन ने सील कर दिया था। घटना के पांचवें दिन अपार्टमेंट के टावर बी को भी वहां के फ्लैटवासियों को हैंड ओवर कर दिया गया। इससे पहले दो जनवरी से टावर ए को वहां के रहने वाले के लिए शर्त के साथ खोल दिया गया था। वहीं अब टावर बी भी वहां के निवासियों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही वहां लगाए गए पुलिसकर्मियों को भी वापस ले लिया गया है। लोगों ने वहां साफ-सफाई भी शुरू कर दी…
जमशेदपुर मे पिछले दिनों रेलवे की ठिकेदारी को लेकर रेलवे ठेकेदार भोला पांडे गोली कांड मे आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे तीन लोगों को जिला पुलिस ने हथियार के साथ ओडिशा से गिरफ्तार किया है । जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके मे विगत दिनों रेलवे में मजदूर की सप्लाई को लेकर दो गुटों मे झंझट होता रहता था। इसी कड़ी में भोला पांडे पर गोली चली थी।वर्चस्व को लेकर इसमें भोला पांडे को गोली मारी गयी थी। घायल अवस्था मे भोला पांडे ने बयान दिया था की किन लोगों नें गोली मारी। गोली कांड मे कुल तीन लोग शामिल…
नई दिल्ली / रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग गिरिराज सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित 8, 37, 222 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निबंधित सभी लाभुक गरीब हैं और उन्हें आवास उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से इस मामले में जल्द निर्णय लेकर गरीबों के लिए आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया। राशि निर्गत करने और मनरेगा पर चर्चा मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 15वें वित्त आयोग के तहत झारखण्ड का…
धनबाद: धनबाद में हुए दो अग्निकांड के बाद नगर निगम एहतियातन सचेत हो गया है। अब सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सिटी सेंटर के बेसमेंट में संचालित रिलायंस स्मार्ट फ्रेश, बांबे स्वीट्स, कोचिंग संस्थान समेत नौ प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा। इसमें पांच कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। नोटिस में लिखा गया है कि स्थल भ्रमण के क्रम में पाया गया कि सिटी सेंटर के बेसमेंट में संबंधित प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया भवन में अग्निशामक की समुचित व्यवस्था नहीं मिली। भवन में पारित नक्शे के अनुसार प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी नहीं है। इसके…
धनबाद : धनबाद में सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) ग्रीन कॉरिडोर में भीषण आग लगी है। इस आगलगी में सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां लगी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
रांची: जमानत अवधि समाप्त होने के बाद निलंबित आइएएस अधिकारी ने आज ईडी कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वे बीते एक महीने से हेल्थ बैकग्राउंड पर जेल से बाहर थी। उन्हें चार जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत मिलने के आठ महीने बाद वे जेल से बाहर निकली थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेटी की इलाज के लिए एक महीने का जमानत दिया था। जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि वे झारखंड से बाहर रहेंगे। जेल से बाहर निकलने के बाद उनके पति अभिषेक झा लेने पहुंचे थे।
जेएमएम अपना 51वां स्थापना दिवस धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मनाया। जहां सुबह से ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे शहर को पार्टी के बैनर और पोस्टर से पाट दिया गया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन सहित पार्टी के कई अहम पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं हैं। हम राज्य के आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग, गरीब, किसान लोगों का जनप्रतिनिधि हैं। हमें इन लोगों के पेट भरने की चिंता है न कि…
रांची: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 6 फरवरी को एलआईसी और एसबीआई के मुख्यालय में पूरे देश भर में आंदोलन होगा । इसी परिपेक्ष में झारखंड के हर जिले में एलआईसी और एसबीआई के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है, पर कम से कम भारत के एलआईसी निवेशकों और एसबीआई के करोड़…
रांची: कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव में बजरंग महतो को प्रत्याशी बनाया है । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए इस बात की जानकारी साझा की । उन्होने बताया कि बजरंग महतो यूपीए के प्रत्याशी होंगे ।