झारखंड की निजी कंपनियों में 75 फीसद नौकरी का नियम लागू हो जायेगा। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने झारखंड विधानसभा के शीत कालीन सत्र में यह जानकारी दी है। विधानसभा सत्र के शीत कालीन सत्र के तीसरे दिन विधायक प्रदीप यादव सुदिव्य कुमार सोनू के सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी है। निबंधन की प्रक्रिया पर भी प्रदीप यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा, नियोक्ता इस तरफ उत्साहित नजर नहीं आ रहे। 30 दिन में सभी नियोक्ताओं को निबंधन कराना था, लेकिन तीन महीने से ज्यादा बीतने के बाद महज 404 नियोक्ता पंजीकृत हुए हैं। इस दिशा…
Author: Koylanchal Samvad
रांची: रांची में बुधवार को नियोजन नीति के लेकर छात्र सड़क पर उतरे । पुराने विधानसभा से करीब तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने रैली निकली और विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़े लेकिन उन्हें विधानसभा के पहले ही रोक लिया गया । इस दौरान छात्र सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों के हंगामे के बीच सीएम की तरफ से विधायकों की टीम को छात्रों के पास बातचीत के वास्ते भेजा गया । इस टीम में विधायक लंबोदर महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक विनोद सिंह शामिल थे…
रांची: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में वर्तमान राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2022 को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान राज्य सरकार के 03 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि झारखंड के…
रांची शहर स्थित बरियातू थाना क्षेत्र से अपहृत रविशंकर प्रसाद उर्फ राहुल कुमार वर्मा ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। ग्रुप डी में नौकरी के लिए बांका के चार-पांच युवकों से ठगी की गई है। जब किसी की नौकरी नहीं लगी, तो पैसा लौटाने में भी रविशंकर आनाकानी कर रहा था। इससे नाराज बांका के चक्काडीह निवासी रोहित सहित अन्य युवा चार दिन पूर्व रांची से उसे लेकर बांका आ गए। इसके बाद रांची में रविशंकर का अपहरण होने की सूचना पर बरियातू पुलिस अलर्ट हुई। टावर लोकेशन बांका होने पर टाउन…
रांची के कांटाटोली में बन रहे फ्लाइओवर के नामकुम स्थित गोदाम में हुए हादसे में युवा इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं एक सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक इंजीनियर का नाम चूरामणि कुमार है। उसकी उम्र 30 साल है। वहीं घायल सुपरवाइजर का नाम हसन अली है। घटना लगभग दो बजे की है। क्रेन पलटने से 30 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक इंजीनियर चूरामणि क्रेन के बगल से गुजर रहे थे। वे अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान क्रेन पलटा और उसमें दबने से उनकी मौत घटनास्थल…
धनबाद: हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दो दिनों तक नियमित रूट से चलाने के बाद रेलवे ने फिर इसमें बदलाव किया है। पहले 29 दिसंबर तक धनबाद-गया होकर चलाने की घोषणा के बाद अचानक दो दिनों के लिए नियमित रूट से चलाया गया। अब इस महीने अलग-अलग दिनों में रूट बदलने और नियमित रूट से चलने की सूचना जारी की गई है। हावड़ा से जबलपुर जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस 21, 23 और 28 दिसंबर को धनबाद-चंद्रपुरा के नियमित मार्ग से होकर चलेगी। वापसी में जबलपुर से हावड़ा जानेवाली ट्रेन 21, 22 और 27 दिसंबर को निर्धारित मार्ग से चलेगी।…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंगलवार को 40 सदस्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस के साथ भेंट कर 1932 खतियान तथा आरक्षण विधेयक शीघ्र अग्रतर कार्रवाई हेतु भारत सरकार को भेजने हेतु आग्रह किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि झारखण्ड हितैषी नीतियों पर हमेशा कुठाराघात हुआ है। इन विधेयकों को 9वीं अनुसूची में शामिल करने से इन्हें संवैधानिक कवच मिलेगा। उन्होने कहा कि ऐसा नहीं की नियोजन नीति पहली बार रद्द हुआ हो पहले भी कई बार रद्द हुआ है ।…
रांची: सातवीं से 10वीं जेपीएससी परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स पब्लिश किये जाने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेपीएससी को यह निर्देश दिया है कि तीन सप्ताह के अंदर सातवीं जेपीएससी परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स पब्लिश किया जाये ,अगर जेपीएससी ऐसा नहीं करता तो अदालत स्वतः अवमानना वाद शुरू करेगा । गौरतलब है कि इस मामले में सोनू कुमार रंजन एवं अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करायी है जिसमें कहा गया है कि जेपीएससी के द्वारा मई…
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और सीमावर्ती ओड़िशा के इलाके में 12 वर्षों से सक्रिय नक्सल एरिया कमांडर कुलदीप ने मंगलवार को चाईबासा में आत्मसमर्पण कर दिया। झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत कुलदीप ने चाईबासा पुलिस लाइन में सिंहभूम (कोल्हान) प्रक्षेत्र के डीआईजी अजय लिंडा एवं सीआरपीएफ डीआईजी पूरन सिंह समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष अपना हथियार डाल दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्यधारा में आने का स्वागत किया। मौके पर डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि नक्सल संगठन में शोषण, पुलिस की दबिश और सरकार की सरल एवं आकर्षक आत्मसमर्पण नीति की वजह से…
रांची । विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच ही राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से सदन में चालू वित्तीय वर्ष का आठ हजार पांच सौ तैतीस करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। द्वितीय अनुपूरक बजट में विभिन्न विभागों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर किया हंगामा इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे…