रांची: झारखंड में कोरोना अब आक्रामक हो रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लगभग सरकारी डिपार्टमेंट में कोरोना की इंट्री हो चुकी है. कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी, डॉक्टर-नर्स बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. अब रिम्स कैंटीन के तीन कर्मचारी पॉजिटिव निकले. अब रिम्स के डॉक्टरों और नर्सों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि कोरोना में सेवा दे रहें डॉक्टरों,नर्सों, अस्पतालकर्मियों को यहीं से खाना मिलता था. जो खतरे की घंटी है. रिम्स के पेइंग वार्ड में कैंटीन है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कैंटीन को सील…
Author: Koylanchal Samvad
कोडरमा: सदर अस्पताल से शनिवार को फरार गर्भवती महिला को पुलिस ने उसके घर से रविवार दोपहर बरामद कर लिया। महिला ने शनिवार की रात एक निजी क्लीनिक में बच्चे को जन्म दिया और फिर नवलशाही थाना अंतर्गत ग्राम ताराटांड स्थित अपने घर पहुंच गई। इधर, प्रसव कराने वाले क्लीनिक में पहुंची टीम ने संचालक से क्लीनिक के निबंधन सहित अन्य कागजात मांगा, जिसपर संचालक की ओर से कोई कागजात नहीं दिखाया गया। इसके बाद जांच टीम ने क्लीनिक के ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन के कमरे को सील कर दिया। साथ ही संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले क्लीनिक…
रांची: झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है आज दिन शनिवार को अब तक 209 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7836 पहुंच गया है. शनिवार को मिले नये संक्रमितों में देवघर से 1, पूर्वी सिंहभूम से 4, गिरिडीह से 4, हजारीबाग से 5, रांची से 126, पलामू से 26, रामगढ़ से 6, गढ़वा से 4, सरायकेला से 19, पश्चिमी सिंहभूम से 13 लोग शामिल हैं. शनिवार को राज्य भर में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, धनबाद से 1 और…
रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन रांची कार्रवाई करेगा। यह सभी तीन लोग लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन की टीम जब जांच करने इनके दिए गए पते पर पहुंची तो सभी अपने घर से बाहर थे। दूसरे राज्य से रांची पहुंचे थे सभी कोरोनावायरस के संक्रमण रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वारेंटाइन मैनेजमेंट…
अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी स्टीफन फौसी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सबसे प्रभावित राज्यों में फिर से सख्ती करने की सिफारिश की है। फौसी ने सुझाव दिया है कि कोरोना के केसों की बढ़ती संख्या वाले राज्यों, खास तौर से दक्षिणी राज्यों में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। बच्चों को स्कूल में रखने के बेहतर प्रयास करने चाहिए वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में फौसी ने कहा कि बच्चों को स्कूल में रखने के लिए बेहतर से बेहतर कोशिश करनी चाहिए। साथ ही इस बात पर जोर दिया…
रांची: राजधानी रांची के हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस, ग्रामीण के तीन स्टाफ शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही जांच के लिए स्वाब सैंपल दिया था। जैसे ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। क्योंकि पॉजिटिव कर्मचारी लगभग सभी स्टाफ के संपर्क में आए थे। आनन-फानन में रजिस्ट्री का काम बंद कर दिया गया। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को वापस भेज दिया गया और कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया। सब रजिस्टार संतोष कुमार सहित सभी कर्मचारी अब अपने सैंपल की…
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की. कोर्ट ने कहा कि राज्य में वर्तमान हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं. झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने हाइकोर्ट के खाली भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार को दिया. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की. मुख्य न्यायाधीश ने कहा,…
रांची: केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों को खोलने को लेकर अभिभावकों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। सरकार ने इस बाबत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की वेबसाइट जेईपीसी डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन तथा विभाग की वेबसाइट स्कूल एजुकेशन डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन के होम पेज पर लिंक जारी किया है। सुझाव 30 जुलाई तक मांग गए हैं। इससे पहले विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अभिभावकों से सुझाव लेकर उसकी जानकारी मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा था, ताकि उसे केंद्र को भेजा जा सके। स्कूली शिक्षा एवं…
रांची: झारखंड में नियमानुसार प्रवेश करनेवालों पर अगले कुछ दिनों तक रोक नहीं होगी लेकिन नियम सख्त कर दिए गए हैं ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। लोगों को अपने बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देनी होगी। बताना होगा कि झारखंड में आने से पहले कहां और किस पते पर थे। किन-किन लोगों से संपर्क में रहे और आगे कहां रहेंगे। सरकार ने व्यवस्था दी है कि बाहर से आनेवाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। ऐसा होने की स्थिति में ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर को लगातार ऑन भी रखना होगा…
झारखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ वायरस की आक्रमकता भी बढ़ती जा रही है। पहले जहां 90-95 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण के होते थे वहीं अब करीब 25 फीसदी से अधिक मरीजों में लक्षण दिखने लगे हैं। किसी में कम तो किसी में ज्यादा। सबसे बड़ी बात यह है कि मरीजों में न सिर्फ सांस की परेशानी हो रही है बल्कि अब तो कुछ मरीजों के फेफड़े में भी संक्रमण दिखने लगा है। रिम्स में फिलहाल कोरोना के 110 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 32-35 मरीजों में लक्षण उभर चुके हैं। कुछ में तो भर्ती होने के पहले…