रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण बिहार से चलनेवाली ट्रेनों की वजह से बढ़ रहा है. ट्रेनों के जरिये बिहार से झारखंड आनेवाले कोरोना संक्रमित लोगों के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी वजह से रेल मंत्री को पत्र लिख कर बिहार से झारखंड आनेवाली ट्रेनों को बंद करने का आग्रह किया है. श्री सोरेन ने कहा है कि झारखंड में संक्रमण रोकने के लिए बिहार से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन बंद किया जाना जरूरी है. रेलवे ने आग्रह स्वीकार करते हुए 13 जुलाई से ट्रेनों का…
Author: Koylanchal Samvad
कोयलांचल संवाद संवाददाता रांची: सात जुलाई को भारत सरकार ने गजट प्रकाशित किया है, इसमें पुराने लेबर लो में संशोधन किया है। यह संशोधन मजदूरों के हित में नहीं है, इस संशोधन से सरकार विदेशी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है। यह कानून ठेकेदारों के पक्ष में बनाया गया है। यह बातें एकलव्य टॉवर स्थित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहां। केएन त्रिपाठी ने बताया कि इन्हें इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन इंटेक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, यह मेरे लिए स्वभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेवारी…
रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में 31 जुलाई तक किसी भी स्कूल-कॉलेज में नामांकन नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किसी भी काम के लिए छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारियों के आने पर भी पाबंदी लगा दी है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को इस बाबत पत्र लिखकर निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार इसे लागू करने की तैयारी में जुट गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना…
कोडरमा: पटना से रांची और रांची से पटना आने-जाने वाले ट्रेन यात्रियों को झटका लगा है। झारखंड सरकार के अनुरोध पर आगामी 13 जुलाई के प्रभाव से वर्तमान में पटना से रांची तथा दानापुर से टाटा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पटना से रांची जाने वाली स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी जबकि दानापुर से टाटा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से रद्द रहेगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी की है। रेलवे की ओर से इसमें…
घाटशिला : बहरागोड़ा के एनएच18 पर माटिहाना पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित मारुति कार ट्रेलर के नीचे घुस गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी 108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया. घायलों की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. कार में परिवार के 6 लोग सवार थे। परीवार के अन्य तीन घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया है। इसमें एक महिला व दो…
रांची: राजधानी रांची के नामी मिठाई दुकानों में शुमार राजस्थान कलेवालय के मालिक सुरेश शर्मा के छोटे बेटे कौशल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. कौशल शर्मा ने लालपुर थाना क्षेत्र के जेसी रोड स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आत्महत्या की वजह का नहीं चल पाया है पता कौशल शर्मा ने किस वजह से आत्महत्या की, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई सुसाइड…
गिरिडीह: सेंट्रल जेल, गिरिडीह के अंदर कोरोना वायरस पहुंच गया है। वायरस की चपेट में तीन कैदी हैं। इन्हें इलाज के लिए अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तीन बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 55 लोगों की जांच की जा रही है। बंदियों के साथ जेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। सभी 55 लोगों का स्वाब लेकर रिम्स और पीएमसीएच भेजा गया है। सेंट्रल जेल होने के कारण यहां खूंखार से खूंखार अपराधी और नक्सली बंद हैं। ये सभी कोरोना की एंट्री से सहम गए हैं। वे कोरोना से संक्रमित होने से खौफजदा है। गिरिडीह…
धनबाद : धनबाद के कोविड अस्पताल में 23 पत्रकार गुरुवार को अनशन पर बैठ गये. इन पत्रकारों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोविड अस्पातल में भर्ती होने के बाद पत्रकारों ने अपने परिवार के लोगों की स्वाब जांच जिला प्रशासन से अपने घर में ही करवाने की मांग की. जिला प्रशासन ने ऐसा नहीं किया, जिस पर नाराज पत्रकार गुरुवार को अनशन पर बैठ गये. पिछले दिनों दो पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. उसके बाद रविवार को कुल 93 पत्रकारों ने अपनी स्वाब जांच करायी थी. जिसमें 23 पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके बाद जिला…
रामगढ़ : रामगढ़ कैंट एरिया में कोरोना संक्रण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे स्वस्थ लोगों में यह तेजी से फ़ैल रहा है. खास कर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायत के कारण ऐसा हो रहा है. शहर के शनिचरा बाजार से झंडा चौक के बीच यह शिकायत ज्यादा है. इस इलाके के पास ही कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं की जा रही है. ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के पास के क्षेत्रों की दुकानों में…
रांची : झारखंड में पुलिस विभाग के बाद सरकार के मंत्री और अब पूर्व विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. 09 जूलाई गुरूवार को झारखंड में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें रांची से 14, कोडरमा से 13, लातेहार से 11, लोहरदगा से 06, सिमडेगा से 05, देवघर से 05, हजारीबाग से 05, धनबाद से 04, साहेबगंज से 04, गुमला से 02, गोड्डा से 02, बोकारो से 01, चतरा से 01, गिरिडीह से 01, पलामू से 01 और जामताड़ा से 01 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 3268…