रांची. नोएडा की रहने वाली 12 साल की निहारिका द्विवेदी ने 48 हजार रुपए की मदद कर तीन प्रवासी झारखंडियों को फ्लाइट से उनके घर झारखंड भिजवाया है। सातवीं की छात्रा की इस मदद की खबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि इस छोटी से उम्र में ऐसी संवेदनशीलता के लिए निहारिका बिटिया का आभार। आपके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामानाएं। निहारिका ने पिगी बैंक में बचाए थे 48 हजार रुपए निहारिका ने 48 हजार रुपए अपन पिगी बैंक (गुल्लक) में बचाकर रखा था। उन्होंने बताया कि समाज ने हमलोगों को बहुत कुछ दिया है, ऐसे…
Author: Koylanchal Samvad
चाईबासा. नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को चाईबासा के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डीआईजी राजीव रंजन ने ग्रामीणों से अपील की कि नक्सलियों के सफाया के लिए उन्हें आगे आना होगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी किसी नक्सली को पनाह न दें। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के दौरान डीआईजी राजीव रंजन व सीआरपीएफ डीआईजी हनुमत रावत समेत आयुक्त, डीसी अरवा राजकमल, एसपी इंद्रजीत माहथा के अलावा तीनों सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट, उप कमांडेंट, सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने बारी-बारी से शहीदों के…
गुमला. जिले के पालकोट प्रखण्ड के बिलिंगबिरा पंचायत के लोवा खमन गांव में रविवार रात नक्सलियों (Naxal) ने सड़क निर्माणकार्य में लगी चार गाड़ियों को आग (Fire) के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार रायडीह सीमान के धनगरी लुका गांव से गोएनधारा गांव तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. रविवार को सभी गाड़ियों को खड़ा कर मजदूर सो रहे थे, तभी नक्सलियों का दस्ता वहां पहुंचा और स्थानीय लोगों को अपना ट्रैक्टर ले जाने का फरमान सुनाते हुए कम्पनी के खड़े वाहन, ग्राइंडर मशीन, जेसीबी, टेंकर, रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया. टायर फटने की आवाज से…
धनबाद : झारखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमित के आकड़े बढ़ रहे है. आज के दिन 31 मई रविवार को देर रात धनबाद से 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.इससे पहले भी धनबाद से 1 मरीज की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 635 हो गई है. आज 31 मई को अभी तक कुल 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है . आज 31 मई रविवार को अभी तक साहेबगंज से 2 , धनबाद से 23 , लोहरदगा से 1 हजारीबाग से 3 , रामगढ़ से 1 और जमशेदपुर से 10 संक्रमित है. जमशेदपुर…
रांची : झारखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमित के आकड़े बढ़ रहे है. आज के दिन 31 मई रविवार को भी झारखण्ड से 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इनमे साहेबगंज से 2 , धनबाद से 1 और लोहरदगा से 1 है .इसके साथ ही झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 613 हो गई है. आज 31 मई को अभी तक कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है . आज31 मई रविवार को अभी तक साहेबगंज से 2 , धनबाद से 1 , लोहरदगा से 1 हजारीबाग से 3 , रामगढ़ से 1 और जमशेदपुर से 10 संक्रमित है. जमशेदपुर…
कोडरमा : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक प्रवासी मजदूर फरार हो गया है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार वह मुंबई से लौटा था. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका स्वाब टेस्टिंग के लिए भेजा जाना था, मगर इससे पहले ही वह फरार हो गया. जिसके बाद से डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है. वह कोडरमा के बेंदी के ओकरचुवा गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची…
रांची : झारखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमित के आकड़े बढ़ रहे है. आज के दिन 31 मई रविवार को भी झारखण्ड से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इनमे हजारीबाग से 3 , रामगढ़ से 1 और जमशेदपुर से 10 संक्रमित है. इसके साथ ही झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 609 हो गई है. आज 31 मई को अभी तक कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है . जमशेदपुर से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज में 9 क्वारंटाइन सेंटर में थे और एक टाटा अस्पताल में भर्ती था. इसके साथ ही जमशेदपुर में संक्रमितों की कुल संख्याज 105 हो…
धनबाद। धनबाद में शनिवार को 13 कोरोना मरीज मिले थे। इसके बाद धनबाद जिला प्रशासन ने मरीजों के घरों को महामारी के केंद्र के रूप में चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद तेज कर दी है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद उस इलाके को सील किया जा रहा है। सील करने के बाद कर्फ्यू लगा दिया जा रहा है। रविवार को धनबाद शहर के मध्य स्थित हीरापुर हटिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। इसके साथ ही नूतनडीह को भी सील किया गया। दोनों इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों…
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में नक्सल अभियान के दौरान पुलिस को घेरकर नक्सलियों ने गोलियां बरसाई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग में चक्रधरपुर डीएसपी के बॉडीगार्ड लखीन्द्र मुंडा शहीद हो गये. इस गोलीबारी में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई है. कराईकेला थाना के जोनो गांव एएसपी अभियान और चक्रधरपुर डीएसपी सर्च ऑपरेशन के लिए गये थे. गांव…
रांची : आज के दिन 31 मई को रांची का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी पुष्टी सिविल सर्जन रांची ने कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. विभाग फिलहाल इस मरीज के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने में लगा है. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 596 हो गयी है. IIM रांची में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद संक्रमण का खतरा सूचना भवन में कार्यरत सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को भी है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. इससे पहले शनिवार30 मई को जमशेदपुर…