रांची : भारतीय रेलवे ने एक जून से 200 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन नियमित तौर पर चलाने का फैसला किया है । ये ट्रेनें निर्धारित टाइम टेबल के आधार पर चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी। रेलवे इन ट्रेनों के संचालन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही ट्रेनों की लिस्ट भी जारी हो गई है। कुछ अहम ट्रेनें :- लखनऊ मेल, श्रमजीवी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल, पश्चिम एक्सप्रेस। रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने…
Author: Koylanchal Samvad
रांची : कोरोना वायरस के बड़ते आकड़ो के कारन लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद रांची के लोग नहीं मान रहे हैं. वे सड़कों पर बेवजह निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है. रांची ट्रैफिक पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान 5.21 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है. मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने 8902 लोगों को ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा है. बिना लाइसेंस वाहन चलाने में सर्वाधिक जुर्माने की वसूली की गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने 1846 लोगों को बिना…
रांची : झारखंड में आज के दिन गुरुवार को 12 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रांची के चान्हों व मांडर से 7 , सरायकेला से 2, जमशेदपुर से 1 और कोडरमा से 2 मरीज कोरोन पॉजिटिव पाये गये है. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 303 हो गई है. इससे पहले आज ओरमांझी से 1 मरीज की पुष्टि हुई थी . आज मिले कुल संक्रमितों की संख्या 13 है. सरायकेला में मिले 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 1 मरीज पंजाब के कपूरथला से आया है. उसने यह सफर ट्रेन से तय किया और…
नई दिल्ली। रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है. 22 मई शुक्रवार से काउंटर से ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू होगी. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर से भी टिकटों की बुकिंग होगी. इसको लेकर रेलवे मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रांची रेल मंडल पर भी यह सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट लेने के लिए दो काउंटर खुलेंगे यहां काउंटर दो शिफ्ट में काम करेगा. वहीं हटिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट लेने के लिए एक काउंटर खोला जाएगा. यह काउंटर दो शिफ्ट में कार्य करेगा. मुरी रेलवे स्टेशन…
दिल्ली: 1 जून से सिलेक्टेड पैसेंजर ट्रेनें चलाने का एलान कर चुके रेलवे ने अब जल्द ही टिकट काउंटर खोलने का संकेत दिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे. पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में आपदा की स्थिति के अंदर रेलवे ने जिस भूमिका का निर्वहन किया है वाकई उसका कोई जोड़ नहीं है. कैंसिल टिकट का काउंटर से ले सकते हैं पैसा गोयल ने कहा कि 1 जून से 200 नॉन-एसी ट्रेनें की सूची कल जारी कर दी गई थी और आज सुबह…
रांची : झारखंड में गुरुवार को ओरमांझी से 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति मेदांता अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आया था. वह वहीं के कैंटीन में रह रहा था. संक्रमित की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कैंटीन को सील कर दिया है. इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के निकलने के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 291 हो गयी है. इससे पहले बुधवार को झारखंड से 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 9, कोडरमा से 5, गिरिडीह से 5, गुमला 1, सरायकेला 1, धनबाद 1, चतरा…
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि अण्डमान-निकोबार, लद्दाख और उत्तर पूर्व के राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंसे झारखण्ड के श्रमिकों को चार्टड प्लेन से लाने की अनुमति प्रदान करें। क्योंकि इन श्रमिकों को किसी अन्य परिवहन के माध्यम यथा बस या ट्रेन से लाना फिलहाल संभव नहीं। इससे पूर्व भी 12 मई को मामले से संबंधित आग्रह गृह मंत्रालय से किया गया है। ये भी पढ़े पहले दिन सामान्य दिनों की तुलना में मात्र 30% बिकी शराब, दुकानों पर कम दिखे ग्राहक करीब डेढ़ लाख श्रमिक झारखण्ड…
कोलकाता: 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई है. पश्चिम बंगाल में तो तूफान से 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है. तूफान का असर कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है. यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है. 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. हर तरफ पानी भरा हुआ है. रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं. एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर…
रांची. राज्य सरकार के आदेश पर बुधवार काे झारखंड के 24 में से 23 जिलों में शराब की दुकानें खुलीं, लेकिन दुकानों पर अपेक्षित भीड़ नजर नहीं आई. खूंटी में उपायुक्त का आदेश जारी न होने के कारण दुकानें नहीं खुलीं. हालांकि, यहां भी गुरुवार से शराब दुकानें खुल जाएंगी. लंबे समय बाद दुकान खुलने पर जिस भीड़ की अपेक्षा की जा रही थी, वैसी भीड़ कहीं नजर नहीं आई. सुबह में कुछ दुकानों पर 7 से 8 लोग नजर आए और दोपहर होते-होते दुकानें बिल्कुल खाली पड़ गईं. शहरों में तो छिटपुट बिक्री हुई भी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शराब…
धनबाद: धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी को एसीबी ने गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नीमटांड़ प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय प्रजापति से 6000 रुपए घूस ले रही थी। जया ने रिश्वत की रकम लेने के लिए सहायक शिक्षक को अपने आवास कुसुम बिहार बुलाया था। विजय प्रजापति ने रिश्वतखोरी के संबंध में एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने जया देवी को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया। आरोप है कि सर्विस बुक खोलने के नाम पर 10 हजार रुपए बतौर घूस की मांग की थी। प्रथम किस्त…