रांची : केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज के तहत राज्यों की उधारी क्षमता तीन फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी करने से झारखंड बाजार से सात हजार करोड़ अधिक कर्ज ले सकेगा। इससे कल्याणकारी योजनाओं के लिए झारखंड में फंड की कमी होने की आशंका पर विराम लग गया है। झारखंड अभी तक 10 हजार 500 करोड़ तक कर्ज ले सकता था। अब 17 हजार पांच सौ करोड़ तक कर्ज ले सकेगा। कोरोना संकट के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था से आर्थिक संकट झेल रहे झारखंड की मुश्किल इससे आसान हो जाएगी। गौरतलब है कि राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन कानून के तहत…
Author: Koylanchal Samvad
सुपर साइक्लोन (भीषण चक्रवात) अम्फान बुधवार को पूरे राज्य में अपना असर दिखाएगा। इस चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव संताल और कोल्हान में दिखेगा। इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी राज्य में इससे बड़ी क्षति की आशंका नही हैं। कोल्हान और संताल में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। पलामू प्रमंडल को छोड़ राज्य के अधिकांश हिस्सों पर हल्की बारिशकी संभावना है। 21 मई से कम होगा तूफान का प्रभाव: मौसम विभाग के निदेशक डा एसडी कोटाल ने बताया कि यह तूफान…
रांची: चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर जमशेदपुर में मंगलवार रात से ही बारिश जारी है. लेकिन इस बारिश में भी शराब दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. बारिश में भींगते, छाता या रेनकोट पहनकर लोग शराब दुकान तक पहुंच रहे हैं. दुकानों पर लंबी लाइन लगी हुई हैं. जमशेदपुर में भी शराब दुकान के बहार अच्छी भीड़ देखने को मिली शहर के कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, मानगो समेत कई जगहों पर शराब दुकान का यही नजारा है. इधर राजधानी रांची में शराब दुकानों पर सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है.…
रांची: कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है. भारत ने जिस तरह से न सिर्फ कोरोना को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं बल्कि पूरे विश्व की मदद भी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के 34 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव बोर्ड के अगले चेयमैन होंगे. अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन 22 मई को पदभार संभाल सकते हैं. वे जापान के डॉ. हिरोकी नकतानी की जगह लेंगे. जापान के डॉ हिरोकी नकाटानी की जगह लेंगे हर्षवर्धन जापान के डॉ हिरोकी नकाटानी की जगह लेंगे जो वर्तमान में 34-सदस्यीय डब्ल्यूएचओ…
हजारीबाग : झारखण्ड के हजारीबाग से मंगलवार की देर रात मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज़. इससे पहेल झारखण्ड में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी .इनमें कोडरमा 3, हजारीबाग से 2, रामगढ़ , लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला , जमशेदपुर , सरायकेला , लातेहार और रांची के रिम्स से 1-1 मरीज थे . आज दिन मंगलवार को कुल 17 कोरोना संक्रमित मिले है . संक्रमितों को मिलाकर झारखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 248 हो गयी है. झारखण्ड में कहा और कब मिले कोरोना पॉजिटिव 31st March : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह…
डीजीपी एमवी राव ने बताया कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए किसी भी अनजान चेहरे को किराए पर मकान देना मुसीबत में डाल सकता है। आपके आसपास कोई अनजान चेहरा रह रहा हो, उसकी भी जानकारी पुलिस को दें। रांची: अगर आपके घर के आसपास कोई भी अनजान चेहरा लॉकडाउन के दौरान दिख रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। क्योंकि स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीपीसी, पीएलएफआई आदि के ज्यादातर नक्सलियों ने क्षेत्र छोड़ दिया है। राजधानी रांची सहित प्रदेश के बड़े शहरों में, नक्सली पहचान छुपाकर रह रहे हैं।…
नई दिल्ली। देश में एक जून से नॉन एसी ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “रेलवे एक जून से समय सारणी के हिसाब से रोजाना 200 गैर वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करेगा।” उन्होंने कहा कि एक जून से चलने वाली गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑनलाइन तरीके से होगी, हर कोई इस सेवा का लाभ ले सकेगा। ये भी पढ़े http://ksnewsupdates.com/breakingnews/%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%94%e0%a4%b0-7-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8/
रांची: झारखण्ड में मंगलवार के रात मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़. इनमें कोडरमा 3, हजारीबाग से 2, रामगढ़ लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला और रांची के रिम्स से 1-1 मरीज मिले हैं. बता दें कि रिम्स से जो मरीज की पुष्टि हुई है वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला है और रिम्स में पहले से इलाजरत था. आज दिन मंगलवार को 9 बजे तक कुल 13 कोरोना संक्रमित मिले है जोकी जमशेदपुर सरायकेला और लातेहार के एक एक है. संक्रमितों को मिलाकर झारखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 244 हो गयी है. झारखण्ड में कहा और कब मिले कोरोना पॉजिटिव 31st March : रांची के…
रांची: उत्पाद सचिव विनय चौबे ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि 20 मई बुधवार से राज्य में शराब की दुकानें खुल जाएंगी. उन्होंने बताया कि लोग अपनी सुविधानुसार दुकान से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है. इसके लिए https://jhexcisetoken.nic.in/excisetoken/ पर जाकर ई-टोकन लेना होगा. होम डिलेवरी के लिए जोमैटो और स्विगी पर ऑर्डर कर सकते हैं. उत्पाद सचिव ने बताया कि शराब MRP पर नहीं मिलेगी. राज्य के राजस्व के बड़ाने के लिए कस्टमर को शराब के लिए MRP से 20-22% ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.…
जमशेदपुर : झारखण्ड में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है. जहा आज दिन मंगलवार को दोपहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पुष्टि हुई है, जोकि एक जमशेदपुर और एक लातेहार का रहने वाला था. अभी झारखण्ड में फिर एक कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है. यह संक्रमित सरायकेला का रहने वाला है. मिली जानकारी के हिसाब से व्यक्ति झारखण्ड के बाहर से आया है परन्तु कहा से आया है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस संक्रमित को मिला के झारखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 234 हो गयी है. झारखण्ड में कहा और…