रांची: मुंबई से लौट रहे युवक निकला कोरोना पॉजिटिव. जानकारी के अनुसार यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मुंबई से अपने घर गिरिडीह लौट रहा था. वह निजी टैक्सी से सफर कर रहा था. उसने मंबई में कोरोना की जांच कराई थी, जिसका रिपोर्ट नहीं आया था. जब वह रांची के बहु बाजार पहुंचा तो मुंबई से फोन आया और बताया गया कि उसका रिपोर्ट पॉजिटिव है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी. उसने बताया कि मुंबई में उसकी जांच हुई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर…
Author: Koylanchal Samvad
झारखंड सरकार ने लगाया पान मसाला की बिक्री, भंडारण, विनिर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध – राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में रजनीगंधा, विमल, पान पराग सहित 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए किया प्रतिबंधित – विभिन्न जिले से संग्रहित 41 पान मसाला के नमूनों के जांच में प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया – मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित अनेक तरह की गम्भीर बीमारी होती है – पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य बना झारखंड रांची: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में दिये…
वेल्लूर (काटपाडी) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 8 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुंची। इस स्पेशल ट्रेन से 1200 से ज्यादा यात्री हटिया पहुंचे, जिनमें प्रवासी मजदूर और मरीज शामिल थे। हटिया स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। मरीजों के लिए एंबुलेंस और व्हील चेयर की व्यवस्था स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर से हटिया पहुंचे लोगों में मरीज भी थे। इन मरीजों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। साथ वैसे मरीज जो चल पाने में असमर्थ थे उनके लिए व्हीलचेयर का भी इंतजाम…
कोरोना संकट की इस घड़ी में अब किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। झारखंड सरकार किसानों को सहयोग राशि के रूप में दस हजार रुपए देने जा रही है। राज्य के करीब 35 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ छूटे हुए सभी दूध उत्पादकों से भी सरकार दूध खरीदेगी। इस सहयोग के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 3900 करोड़ का विशेष पैकेज मांगा है। सरकार ने इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा है। कृषि मंत्री बादल ने कहा हैं कि लॉकडाउन में सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। इस नुकसान से निकलने के लिए सिर्फ…
रांची(आर एन चौरसिया की रिपोर्ट). कोरोना वायरस जैसी महामारी संकट की घड़ी में झारखंड रांची के रहने वाले अंशुमान कुमार (भारतीय प्रोडक्ट डिजाइनर) ने एक कंपैक्ट थर्मामीटर ब्लड टेस्टिंग डिवाइस का डिजाइन तैयार किया है, जो पूरी तरह से कॉविड 19 डायग्रोस्टिक में मदद करता है। वर्तमान दौर में इस वैश्विक महामारी संकट के दौरान अपने समय और संसाधनों का उपयोग करने के लिए भारतीय डिजाइनर अंशुमान कुमार ने एक कांसेप्ट उपकरण तैयार किया है, जो लोगों को बुखार के लिए उनके शरीर की जांच करने के साथ-साथ रोगजनक के लिए अपने रक्त का परीक्षण करके तेजी से स्कैन और…
गढ़वा. जिले के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से एक मरीज के किडनी में समस्या थी जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे और तीसरे मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल, दोनों को 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पताल से छुट्टी के वक्तसिविल सर्जन नंद किशोर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी जसवंत नायक, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, डॉक्टर अनिल साव सहित अन्य उपस्थित थे। बता दें…
किशनगंज: बिहार के किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के माखन पोखर में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. यहां नाबालिग (16 साल) के साथ दो दरिंदो ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना उस वक्त की है जब, नाबालिग़ बच्ची अपने खेत में चर रही मवेशियों को लाने गई थी. लेकिन दुसरे दिन सुबह बच्ची का घर पर शव पहुंचा. मवेश लाने के लिए घर से निकली थी नाबालिग जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मां को खेत से मवेशी लाने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने…
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कमल किशोर और बड़ा बाजार थाना से एएसआई नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि महिला बच्चों के साथ जल गई या जलाया गया, इसकी जांच चल रही है। हजारीबाग. सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार टीओपी इलाके में गुरुवार को एक महिला दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया। मृतका मधु देवी बेबी और उसके दोनों बच्चों तीन वर्षीय अभय कुमार और डेढ़ वर्षीय राखी कुमारी के शव को बड़ा बाजार पुलिस ने कब्जे में लेकर एचएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम…
रांची: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिसिया सख्ती बढ़ने जा रही है. अब हर संदिग्धों पर गंभीरता से नजर रखी जाएगी, ताकि इस वैश्विक महामारी को बढ़ने से रोका जा सके. इसके लिए अब होम क्वारंटीन सदस्यों औऱ संदिग्धों के फोन को 24 घंटे ट्रैक करने की तैयारी है. इससे यह पता चल सकेगा कि कौन लॉकडाउन और क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब 24 घंटे पुलिस की नजर रहेगी.* होम क्वारंटीन किए जाने के बावजूद बाहरी सें संपर्क की सूचना विभाग…
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन औ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. दक्षिण सेंट्रल रेलवे की…