कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न भागों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों व पर्यटकों आदि को उनके घर पहुंचाने के लिए यात्रा की अनुमति देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, एक मई यानी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाई जाएंगी. इसके बाद रेलवे ने छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण…
Author: Koylanchal Samvad
रांची : लॉकडाउन में बाहर फंसे मजदूरों को उस वक्त राहत मिली जब झारखंड सरकार के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने मजदूरों को लाने की अनुमति दी. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद तेलंगाना में फंसे झारखंड के 1200 से अधिक मजदूरों को पहले खेप में ट्रेन के माध्यम से झारखंड लाया गया. इस दौरान मजदूरों के खाने पीने से लेकर उसके घर तक जाने की पूरी व्यवस्था झारखंड सरकार ने की. मजदूरों को उसके घर तक भेजने के लिए सरकार ने 60 बसों की व्यवस्था की. सभी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिला भेजा गया. जहां उन्हें…
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लाखों प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद चुनौतियां बढ़ेंगी। खासकर उनको रोजगार देना सबसे बड़ा चैलेंज होगा। इस वजह से अभी से ही इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए अलग-अलग वृहद कार्य योजना बनाई जा रही है। राज्य के सभी उद्योग-धंधों का आकलन किया जा रहा है। इन उद्योग धंधों में लगभग 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना सुनिश्चित करने के लिए सरकार कदम उठाएगी। सरकार की कोशिश यही है कि राज्य की आंतरिक क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो, ताकि ना…
रांची : एक मई को झारखंड के हॉटस्पॉट से 2 कोरोना मरीज पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन पॉजिटिव मरीज के साथ अब झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 113 हो गयी है. झारखंड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले 31st March : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी. 02nd April : हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव. 05th April : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी. 06th April : रांची…
नई दिल्ली : कोरोना महामारी का विकराल रूप देखते हुए देश में लॉकडाउन को 2 हफ्तों तक बढ़ा दिया गया है. अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था. अब फिर से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. लॉकडाउन 3.0 में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं सभी 17 मई तक बंद रहेगी. इसके साथ ही मॉल, सिनेमा हॉल और जिम भी 17 मई तक बंद रहेगी. वहीं रेल, हवाई और मेट्रो सेवाएं भी 17 मई तक बंद…
रांची: आज शुक्रवार के दिन रात 9 बजे कोटा, राजस्थान से राज्य के छात्र को लेकर दो स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इसके लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने समस्त झारखण्ड वासियों के तरफ से केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. बाते दे की कल गुरुवार के दिन सरकार द्वारा 15 नोडल अधिकारी का गठन किया गया था. यह 15 अधिकारियो को देश के अलग अलग राज्यों की ज़िमादारी सोपी गयी है. यही नोडल अधिकारी देश के अलग राज्यों में फसे मजदूर तथा छात्र को झारखण्ड राज्य में वापस लाने में लोगो की सहयता करेंगे. इन्ही में से एक…
साहिबगंज: कोरोना महामारी व लॉकडाउन में झारखंड से बाहर फंसे अपने सैकड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड सरकार की पहल पर साहिबगंज से पहली बस पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के लिए गुरुवार को ही रवाना हो गई थी, जिसमें इधर से मुर्शिदाबाद जिले के 38 मजदूर भेजे गए हैं। वहीं, वापसी में उधर से बंगाल में फंसे झारखंड के 28 मजदूरों को बस में लाने की व्यवस्था की गई है। डीसी ने बताया कि बंगाल भेजने से पहले सभी मजदूरों को 14 दिन क्वारंटीन में रखा गया था। बिहार-यूपी भी भेजी जाएगी बस उपायुक्त ने बताया कि पहली…
रांची: लॉकडाउन के दौरान किसी भी राशन कार्डधारी को कम राशन नहीं मिले, इसके लिए हेमंत सरकार ने प्रशासन को निगरानी करने का निर्देश दिया है. उसके बावजूद कई जनवितरण प्रणाली दुकानदार कई तरह की अनियमितता बरत रहे हैं. जिसको लेकर हेमंत सरकार ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है. और झारखंड में खाद्य विभाग ने एक साथ पूरे राज्य के राशन डीलरों के यहां छापेमारी की है. छापेमारी और जांच के दौरान राज्य के 7010 पीडीएस दुकानों में एक साथ छापेमारी की गयी, जिसमे 500 दुकानदारों को गड़बड़ियों के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. 25 दुकानदारों का लाइसेंस रद्द…
रांची। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद विभाग में सैंपल की जांच सेवा प्रभावित हो गई है। लैब टेक्नीशियन ने अपनी मांगों को लेकर रिम्स के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि रिम्स प्रबंधन अन्य लैब टेक्नीशियन के समझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि सैम्पलों की जांच शुरू हो सके। रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अतिरिक्त पैथोलॉजी विभाग बाय केमिस्ट्री विभाग सेंट्रल पैथोलॉजी और डायलिसिस की सेवा भी प्रभावित हुई है। लैब टेक्नीशियन के विरोध प्रदर्शन के कारण रिम्स में चिकित्सकीय सेवा चरमरा गई है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही…
4 घंटे सोकर और दिन रात साइकिल चलाकर 7 दिन में यह यात्रा पूरी की देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न इलाकों से मजदूरों का पलायन जारी है। इस पलायन के साथ ही कई दर्दभरी कहानियां भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक कहानी है ओडिशा के एक दंपत्ति की, जिन्होंने चेन्नई से ओडिशा की 1100 किलोमीटर की लंबी दूरी एक साइकिल पर ही नाप ली। दंपत्ति ने हर दिन सिर्फ 4 घंटे सोकर और दिन रात साइकिल चलाकर 7 दिन में यह यात्रा पूरी की। इस दौरान दंपत्ति ने सिर्फ बिस्किट और चावल खाकर गुजारा…