रांची: स्कूल स्टाफ के साथ छेड़छाड़ मामले में निलंबित डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली. प्रार्थी की ओर से एके कश्यप एवं अनुराग कश्यप ने पैरवी की. बता दें कि DAV कपिलदेव स्कूल की नर्स ने निलंबित प्रिंसिपल मनोज सिन्हा के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद हंगामा हुआ था. लगातार निलंबित प्रिंसिपल मनोज सिन्हा की गिरफ्तारी की मांग हो रही थी. मामला दर्ज होने के बाद से मनोज सिन्हा…
Author: Koylanchal Samvad
धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज दिन करीब 11 बजे सरायढेला थाना के एक दारोगा को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दारोगा राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपित दारोगा को रंगे हाथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, यह मामला करीब पांच साल पुराना था। वर्ष 2017 के इस मामले में केस डायरी लिखने के लिए आरोपित दारोगा राजेंद्र उरांव सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप पांडेय से छह…
जमशेदपुर : आदित्यपुर दुर्गापूजा मैदान में रविवार शाम उस समय कोहराम मच गया, जब एक कमरे में तीन लोगों का शव मिला। सभी को चापड़ से मारकर हत्या की गई है। अनीमा (47 साल) अपने पति इमैनुएल केरला (53 वर्ष) और 10 साल का बेटा के साथ विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के इलाके में एन 47 मकान में किराए पर रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार रविवार दोपहर पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ था। आपसी मामला सोचकर किसी ने बीच बचाव नहीं किया। शाम होते ही जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। नीचे किराए…
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत गर्ल्स स्कूल रोड निवासी सह जलाराम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर धवल कुमार कच्छ ने 1.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया है। जबकि एसएसपी के आदेश पर थाने में दर्ज मामले में आसनसोल केटी रोड निवासी फैयाज खान उर्फ टिंकू खान को आरोपी बनाया गया है। वर्तमान में टिंकू मानगो सुंदरबन सोसायटी रोड नंबर 16 में रहता है। साथ ही उसके फर्म का नाम अलसीफा मिनरल प्राइवेट लिमिटेड है। घटना 2021 की है। आरोपी टिंकू को उषा मार्टिन कंपनी से स्लैग उठाने का टेंडर मिला था। उषा मार्टिन से माल उठाकर…
धनबाद में शनिवार रात करीब 12.15 बजे सीआईएसएफ के जवान और कोयला चोरों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए 4 स्थानीय कोयला चोरों के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का क्रम शुरू हो गया है। सी आई एस एफ जहाँ एक ओर इसे अपने बचाव और हथियार छिनने के दौरान चली गोली बता रहे तो वहीं मृतको के परिजन इसे हत्या कह न्याय की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ये मुठभेड़ धनबाद के बाघमारा के बेनिडीह रेलवे साइडिंग के बीसीसीएल के ब्लॉक 2 एरिया में हुई। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के डीआईजी ने बताया कि…
जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित खरकाई नदी से रविवार की सुबह एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान मछुआरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों से पहचान भी करवाया। मगर किसी ने भी उसे नहीं पहचाना। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृत युवती के शरीर पर जींस पैंट और गंजी था। वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नदी में शव को तैरता हुआ…
चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी एवं मयूरहंड प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव दीनबंधु पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले पंचायत सचिव को अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए चल दिया। घटना रविवार की सुबह की है। साइकिल लेकर निकले थे सुबह टहलने के लिए जानकारी के अनुसार दीनबंधु पांडेय प्रतिदिन की भांति रविवार को भी साइकिल से मॉर्निंग वॉक के लिए प्रखंड के बड़की नदी की ओर गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए…
गिरिडीह : अलग- अलग इलाकों में लूटपाट और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में तीन क्रिमिनल्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर (सिक्सर), एक प्रतिबंधित पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. इस मामले में बेंगाबाद थाना इलाके के देवाटांड के पास से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. इस संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना इलाके के बागीडीह निवासी राजकुमार वर्मा, बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा निवासी पप्पू रजक और बेंगाबाद थाना इलाके के रातडीह निवासी श्रीकांत मंडल उर्फ सिकंदर शामिल है.
बोकारो: तुपकाडीह निवासी लखीन्द्र कुमार महतो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धनबाद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने राज्यकर कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार को तीन हजार रुपये घूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी राज्यकर कार्यालय परिसर से की गई है। पहले एसीबी ने आवेदक लखीन्द्र कुमार महतो के लिखित आवेदन पर सत्यापन किया तो पाया कि आपरेटर श्रवण कुमार, घूस की मांग कर रहा है। उसके विरूद्ध 17 नवंबर काे एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एक टीम बनी। टीम के सदस्यों के साथ लखीन्द्र राज्य कर कार्यालय पहुंचा। उसने श्रवण…
चतरा जिला पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने एनएच-22 चतरा-डोभी मुख्य पथ पर स्थित शहर के समीप एक होटल के पास से 28 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। उनके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है। बताया जाता है कि प्रत्येक पुड़िया में करीब 5.32 ग्राम ब्राउन शुगर है। गिरफ्तार तस्करों में चतरा शहर के किशुनपुर मोहल्ला निवासी प्रदीप राम का पुत्र मनीष कुमार एवं प्रतापपुर थाना क्षेत्र…