रांची: भाजपा से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा समेत कई अन्य नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। सीएम ने उन्हें झामुमो का पट्टा पहनाते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में सभी का हार्दिक स्वागत किया । श्री सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि वर्षों तक भाजपा राज्यवासियों का शोषण करती रही है और इनसे हर कोई त्रस्त रहा है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कांके स्थित आवास पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास की जिम्मेवारी…
Author: Koylanchal Samvad
रांची रेल मंडल से चलने वाली कम से कम दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. एक ट्रेन हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन है, जबकि दूसरी ट्रेन अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन है. हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन आज यानी बुधवार (16 नवंबर) को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 20 मिनट विलंब से जायेगी, जबकि अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन अलपुझा से कल यानी गुरुवार (17 नवंबर) को तय समय से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी. अलपुझा और धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है. दक्षिण रेलवे के अंतर्गत आने वाले तिरुप्पूर यार्ड पर…
गोड्डा: पथरगागाम के चिलरा निवासी मिथुन कुमार सिंह की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने घरेलू विवाद में केरोसीन तेल शरीर में छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के दौरान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन कुमार सिंह ने एक साल पहले बिहार बांका के अमरपुर के मालदेवचक निवासी लक्ष्मी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद कुछ दिन तक पारिवारिक तालमेल अच्छा रहा लेकिन आए दिन घरेलू कलह की वजह से मिथुन शराब का सेवन करने लगा था जो लक्ष्मी को नागवार गुजरता था।…
धनबाद: वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कंपनी की डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत धैया निवासी सरिता राज गदमवार ने कंपनी के सीईओ गौतम बाली, कंपनी के निदेशक दीपक सूद, कंवर वीर सिंह, अनुकूल अग्रवाल, आलोक टंडन, आईटी ऑपरेशनल डायरेक्टर पवन मल्लिक समेत प्रबंधन के विरुद्ध धोखाधड़ी का शिकायतवाद अदालत में दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने ढाई करोड़ रुपये का गबन कर लिया। धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में मुकदमा शिकायत वाद संख्या 13127/22 दायर किया है। मामले में सरिता के अधिवक्ता अमित सिन्हा, बादल पासवान…
पलामू टाइगर रिजर्व के गारू वन प्रक्षेत्र के लाभर में एक नर हाथी की हत्या मामले में वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी सहादूर सिंह अभी फरार चल रहा है, जबकि उसकी पत्नी इस्मतिया देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन पर जान बूझकर 11 हजार वोल्ट के तार (करंट) से हाथी को मारने का आरोप है. विभाग द्वारा इन किसानों के खेतों से बिजली का नंगा तार बरामद किया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ने पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को करप्शन के मामले में पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में शामिल रहे 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ पी.ई (प्राथमिक जांच) दर्ज करने का आदेश दिया हैं। इनके खिलाफ दर्ज हुए प्राथमिक जांच के आदेश इन मंत्रियों में अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ0 नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम शामिल है। इनमें चार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं जबकि लुईस मरांडी इस बार चुनाव हार गयीं। एसीबी से मांगी गयी थी…
बोकारो: गोमो से मुरी के बीच राजाबेड़ा, तुपकाडीह व राधागांव रेलवे स्टेशन पर होने वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा अन्य निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए 14 से 17 नवंबर के बीच लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को बोकारो तक ही चलाया जाएगा, जबकि 17 नवंबर को पांच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। मालूम हो कि राधागांव स्टेशन के समीप भारत पेट्रोलियम के तेल डीपो के लिए लाइन बिछाई गई है। साथ ही बोकारो से सटे स्टेशन होने की वजह से निकट भविष्य में यहां गुड्स यार्ड भी स्थापित किया जाना है। इन्हीं वजहों से…
हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत बरियट्ठा मोड़ के पास एक अज्ञात युवक को गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार दलबल के साथ सोमवार की सुबह एनएच -2 के किनारे बरियट्ठा मोड़ के पास सुनसान स्थल पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि युवक के शरीर मे दो गोली लगी है। लाश के पास से भी एक मिस गोली व 2 खोखा पुलिस ने बरामद किया है। युवक के सीने व जांघ में गोली के निशान बताई जा रही है।…
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में हिंदू नेता कमलदेव गिरि की हत्या के बाद पूरे इलाके में अब भी दहशत का माहौल है। हत्या के तीसरे दिन एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर शहर में फ्लैग मार्च किया गया। संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। पवन चौक से फ्लैग मार्च निकाल गया जो वार्ड नंबर 10, दंदासाई, भारत भवन चौक, रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार, रनिंग रूम, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड समेत 17 विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च हुआ। आज भी बंद रही…
प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian International Trade Fair) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखेगी. महोत्सव में इस वर्ष झारखंड पार्टनर स्टेट के तौर पर शामिल है. इस बार यहां खादी के स्टॉल में अलग आकर्षण दिखेगा. इस वर्ष आइइटीएफ 2022 मेला का थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. जिसके तहत झारखंड खादी बोर्ड (Jharkhand Khadi Board) भी पूरे जोश से मेला का हिस्सा बन रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची और दिल्ली के कार्यकर्ता लगनेवाले मेले में दस्तक…