जमशेदपुर: शहर में इन दिनों चोरी व छिनतई की घटनाएं आम हो चली है। जिसके तहत रोजाना आरोपी ऐसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। साथ ही हर गली मोहल्ले में आरोपी सक्रिय हैं। वहीं बुधवार की सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी के पास स्थित चाय नाश्ते के होटल के बगल की गली में बारीडीह बागुननगर रोड नंबर 1 डी ब्लॉक निवासी विशाल सामंत पर दिनदहाड़े तीन आरोपियों ने चाकू से हमला कर 5000 रुपए छीन लिया। इस दौरान विशाल ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पीठ पर…
Author: Koylanchal Samvad
रांची: दुर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार को पुलिस के जवान रांची की सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च किया । राजधानी रांची में शांति व्यवस्था और लोगों के मन में सुरक्षा की भावना भरने के लिहाज से मेन रोड में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि वे रांची के शहरवासियों को जताना चाहते हैं कि पुलिस उनकी सुरक्षा में मुस्तैद है और लोग निर्भिक होकर दुर्गोत्सव का आनंद लें।
रांची: शिक्षक शिवप्रसाद हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार साल बाद हत्या में शामिल दो शूटर को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है की 7 जुलाई 2018 लालपुर थाना क्षेत्र के होटल आर्या के पास गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उस समय से ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी और अनुसंधान अनवरत चल रहा था । रांची एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल दो शूटर को गिरफ्तार किया है.दोनों शूटर से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द…
लोहरदगा: पुलिस ने लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र के निरहू गाँव स्थित छोटका बाँध से बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया । बताया जा रहा कि वो पिछले दो दिनों से गायब था , बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा गंगिया उराँव के घर से मात्र 300 मीटर दूर स्थित छोटका बाँध में वकील उराँव का शव देखा गया जिसकी जानकारी ग्रामीण ने बगरू पुलिस को दी गई । पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजते हुए जांच में जुट गई है.
बोकारो: जैप 4 कैंपस में आई आर बी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गयी । मृतक जवान का नाम सुशील कुमार है जो साहिबगंज का रहने वाला था । बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा ड्यूटी के लिए जवान को हथियार और गोली मिला था , हथियार गोली लेने के बाद ही यह घटना हुई है । घायल जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी । पुलिस मामले की जांच में जुटी है । गोली चलने की घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
रांची के मेन रोज मल्लाह टोली स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखे प्रतिमा पर भी तोड़फोड़ की है. वहीं, घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. वहीं, घटना के बाद कई जाने माने लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडाल निर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माण किया जा रहा…
धनबाद: मुथूट फिनकॉर्प में लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान रंगे हाथ धराए राहुल सिंह उर्फ राघव एवं आसिफ अली की जमानत अर्जी मंगलवार को धनबाद के मुख्य नायक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने खारिज कर दी है। मुथूट फिनकॉर्प के मैनेजर विक्रम राज की शिकायत पर प्राथमिकी बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 220 / 22 सात सितंबर 22 को लूट व डकैती के धाराओं में दर्ज की गई थी। दोनों इस मामले में 12 सितंबर से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। इससे पूर्व जमानत अर्जी पर दलील देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद…
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारेडीह गांव में आपसी रंजिश में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. महिला की पहचान बारेडीह गांव निवासी पुरण स्वांसी की पत्नी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारेडीह गांव निवासी पुरण स्वांसी की पत्नी अहले सुबह गोबर फेंकने के लिये घर से निकली थी. तभी पहले से घात लगा कर बैठे महिला के भतीजों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. जब उसका पति पुरण स्वांसी अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो…
रांची: मंगलवार की सुबह रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी के पास पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया गया । स्थानीय लोगों ने सुबह देखा कि पेड़ पर किसी युवक का शव लटका हुआ है. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया । पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के…
रांची: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की छुटिटयां रद्द कर दी है । इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश निर्गत किया है । जिसकी कॉपी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को भेजी दी गयी है. विशेष परिस्थिति में सही कारणों के बाद ही पुलिस कर्मियों को छुट्टी दी जायेगी. सभी जिलों के एसपी को पूजा के दौरान दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के भी आदेश दिये गये हैं ताकि शांतिपूर्वक तरीके से लोग पर्व त्यौहारों की खुशियाँ मना सकें . दुर्गा पूजा के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त बल की तैनाती के भी निर्देश दिये गए हैं ।