चतरा के चर्चित रानी देवी ब्लाइंड मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा ब्लाईंड मर्डर केस के खुलासे के दावे के चंद घंटों के भीतर ग्रामीणों और मृतिका के परिजनों ने पुलिस पर हत्यारों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया है। थाना क्षेत्र के सबानो कोंडराटांड बारा टोला गांव की महिलाओं ने थाना में हंगामा किया है। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सिमरिया थाना के मुख्य द्वार का घेराव कर जमकर नारेबाजी की है। थाना प्रभारी पर घूसखोरी को बढ़ावा देकर महिलाओं के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का गंभीर…
Author: Koylanchal Samvad
रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी सीसीएल कर्मी सुदेश प्रसाद के घर की महिलाओं को गहना साफ कराना काफी महंगा पड़ गया. दो शातिर ठगों ने सफाई के नाम पर करीब आठ लाख रुपये का गहना ले उड़े. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. भुक्तभोगी महिला प्रभा देवी व रामदुलारी देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दो युवक बाइक से उनके मुहल्ले में पहुंचे थे. दोनों युवक मुहल्ले के चार-पांच घरों में गये. इसी दौरान हमारे यहां भी पहुंचे. गेट पर ही खड़े होकर कहा कि वे लोग बर्तन साफ करने का काम करते…
कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने सहित अन्य मांग को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। आंदोलन के कारण आद्रा मंडल और खड़गपुर मंडल में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के कारण रेल परिचालन पर असर पड़ा है। आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई गाड़ियों को गुरुवार को भी स्थगित कर दिया है। रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 22892 रांची हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08641/42 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03598/97 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर शामिल है। वहीं ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03595/96 बोकारो स्टिलसिटी-आसनसोल-बोकारो स्टिलसिटी…
राज्यपाल रमेश बैस ने गुरुवार को राज भवन के दरबार हॉल में झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष के पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी, महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के कई परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं…
झारखंड में 5 से 22 सितंबर तक आयोजित पुरुष अग्निवीरों की भर्ती रैली में राज्य के युवाओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। अग्निवीर भर्ती झारखंड-बिहार के उपनिदेशक बिग्रेडियर मुकेश गुरुंग ने बताया कि इस भर्ती रैली में 86 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। बिग्रेडियर मुकेश गुरुंग ने गुरुवार को रांची में प्रेस वार्ता में यह जानकारी कि भर्ती रैली के दौरान भारी बारिश के बीच झारखंड के युवाओं ने अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती होने के लिए गजब का उत्साह दिखाया। अग्निवीरों की भर्ती में झारखंड भी दूसरे राज्यों से पीछे नहीं है। बिग्रेडियर गुरुंग ने बताया कि…
झारखंड में चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी। सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार देर रात जवान ने अंमित सांस ली। गुरुवार को नामकुम स्थित सीआरपीएफ कैंप में राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी नीरज सिन्हा समेत अन्य ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं अन्य सीआरपीएफ अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने भी शहीद को अंतिम विदाई दी। राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद…
सरायकेला: जिला व्यवहार न्यायालय के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज- दो की कोर्ट ने वर्ष 2018 में सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया तालाब के पास हुई मो नासिर की हत्या मामले में चार आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों को 20- 20 हजार रुपये की जुर्माना भी सुनायी. जुर्माना भुगतान नहीं कर पाने की स्थिति में दोषियों को छह माह अतिरिक्त कारावास सजा भुगतना होगा. वहीं, कोर्ट ने 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए दोषियों को पांच साल की कारावास एवं 10- 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना…
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरमपुर मैदान, पतना, साहिबगंज में ग्राम प्रधान सम्मान समारोह में ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया इस दौरान उन्होने कहा कि राज्य वासियों के कल्याण के लिए सरकार कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही हैं । लेकिन, अक्सर ग्रामीणों को ना इन योजनाओं की जानकारी हो पाती है और ना ही वे इन योजनाओं से जुड़ पाते हैं। वे योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम प्रधानों का सम्मेलन आयोजित करें । इस सम्मेलन में उन्हें सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी…
जमशेदपुर के सोनारी थाना पुलिस ने अश्लील मेसेज भेजनें के आरोपी कृष्णकांत प्रसाद के सोनारी स्थित दो आवास मे न्यायलय का इश्तेहार चिपकाया, एक महीने के भीतर आरोपी को न्यायलय मे सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.बताया जाता है की कृष्णकांत प्रसाद ने विगत दिनों मानगो निवासी एक युवती को अश्लील मैसेज मोबाइल पर भेजा था, जिसके बाद युवती के पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इस मामले मे कृष्णकांत फरार है, बुधवार को न्यायलय के आदेश के तहत सोनारी थाना पुलिस ने कृष्णकांत के सोनारी स्थित भाड़े के घर एवं पैतृक घर दोनों मे ही…
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े राजद नेता सुरेश राम पर जानलेवा हमला कर दिया अपराधियों ने हॉकी स्टिक से राजद नेता पर जमकर वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. सुरेश राम पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर लातेहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. सुरेश राम लातेहार एसडीएम शेखर कुमार के रिश्तेदार हैं.