डुमरी। विधानसभा से जयराम महतो ने बाजी मार ली है। वह करीब 10000 वोटों से बेबी देवी मात दे दिया है। जरा महतो को 94496 जबकि बेबी देवी को 83551 वोट मिले।।
Author: Admin
झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की अगुवाई में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन काफी पिछड़ती दिख रही है. जबकि INDIA अलायंस बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुका है. इसी बीच हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने बच्चों संग तस्वीर X पर शेयर की है. जिस पर उन्होंने कैप्शन डाला ‘मेरी शक्ति’
सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी के चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली के बीच सीधा मुकाबला था. चंपई ने जीत हासिल कर ली. वह 7वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं.
बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इस सीट पर जेएमएम ने बाज़ी मार ली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के उमाकांत रजक ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी कैंडिडेट अमर कुमार बाउरी को हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जेएमएम कैंडिडेट उमाकांत रजक ने 30164 वोटों की बढ़त बना ली है. इससे साफ़ हो चुका है कि बीजेपी चंदनकियारी विधानसभा सीट से हार चुकी है.
गांडेय विधानसभा से 10वें राउंड के बाद Jmm की कल्पना सोरेन BJP की मुनिया देवी से लगभग साढ़े सात हजार वोटों से पीछे चल रही है। पिछले उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने यहां पर अपनी जीत दर्ज कराई थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक एक बजे तक झारखंड में JMM गठबंधन 51 सीटों पर आगे है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा 31, कांग्रेस 14, आरजेडी चार और सीपीआईएम दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए गठबंधन 28 सीटों पर आगे है. इसमें बीजेपी 26, आजसू एक सीट पर आगे चल रही है. सरायकेला से चंपाई सोरेन को भारी बढ़त सरायकेला विधानसभा से पांच राउंड की काउटिंग के बाद चंपाई सोरेन ने भारी बढ़त बना ली है. सोरेन 26704 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली हैं.
धनबाद: भाजपा के प्रत्याशी राज सिन्हा फिलहाल 68922 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के अजय दुबे को 48732 वोट पड़े हैं।
झारखंड की रांची विधानसभा सीट पर अभी तक चार राउंड की गिनती हो चुकी है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि जेएमएम के महुआ माजी बहुत पीछे हैं। बता दें कि बीजेपी के चंद्रेश्वर करीब 44 हजार वोटों से आगे हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी इस सीट पर भाजपा का ही दबदबा रहेगा।
Ranchi: आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो झामुमो के अमित महतो से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक वह 6758 वोट से पीछे चल रहे हैं. 4 राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है और अभी 14 राउंड में वोटों की गिनती होनी बाकी है. सुदेश महतो की आजसू एनडीए की घटक दल है. सीट शेयरिंग के वक्त इस दल ने भाजपा को नाक में दम कर दिया था. भाजपा ने आजसू को 10 सीटें दी. जिसमें से सिर्फ एक सीट पर आजसू के प्रत्याशी आगे चल रहें हैं.
Dhanbad: निरसा से भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी हुए विजयी हो चुके हैं हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है। कर्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है उनके और उनके प्रतिद्वंदी के बीच आँकड़ों में भारी अंतर आ चुका है जिससे यह कहा जा सकता है कि निरसा से भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी विजय हो चुके हैं।